बिग ई - जीत मिलनी चाहिए
2020 WWE Draft के बाद बिग ई को द न्यू डे से अलग कर दिया गया था। उनके सिंगल्स पुश की शुरुआत हुई और इस दौरान वो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने, लेकिन WrestleMania 37 में अपोलो क्रूज के हाथों उनकी चैंपियनशिप हार के बाद ऐसा प्रतीत होने लगा है कि WWE के पास फिलहाल उनके लिए कोई बड़े प्लान मौजूद नहीं हैं।
WrestleMania के बाद उन्हें अधिकतर मौकों पर टैग टीम मैचों में परफॉर्म करते देखा गया है, इससे स्पष्ट पता चलता है कि उन्हें एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर नई शुरुआत की जरूरत है। ये नई शुरुआत उन्हें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत से मिल सकती है।
Edited by Aakanksha