ब्रॉक लैसनर एक दिग्गज रैसलर हैं और रिंग में उनका सामना करना किसी भी रैसलर के लिए पहाड़ तोड़ने जैसा काम है। निसंदेह लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। अगर गोल्डबर्ग के अलावा कोई रैसलर बहुत कम मैच हारा है तो वो हैं ब्रॉक लैसनर।
2002 में WWE में डेब्यू करने के बाद लैसनर के कई बड़े दिग्गज रैसलर्स को धुल चटाई। हालांकि 2004 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। बतौर पार्ट टाइम रैसलर लैसनर ने 2012 में WWE में फिर से वापसी की। इस पूरे सफर के दौरान बहुत कम रैसलर्स ही ब्रोक लैसनर को पिन करके हराने का कमाल कर पाए हैं। आइये आपको बताते हैं कौन हैं वो दो रैसलर्स जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को सबमिशन के ज़रिये हरा दिया।
#2 कर्ट एंगल (समरस्लैम 2003)
जब ब्रॉक लैसनर ने डेब्यू किया था उस समय उन्हें हराना बहुत मुश्किल होता था क्योंकि लैसनर शुरुआत से ही एक खतरनाक रैसलर थे जोकि हल्क होगन और द रॉक जैसे सुपरस्टार्स को हरा चुके थे।
समरस्लैम 2003 में जब कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर आमने सामने आये तो जनता को एक मज़ेदार मैच देखने को मिला। काफी देर तक लैसनर हावी रहे लेकिन एंगल के उन्हें एंगल लॉक देने के बाद लैसनर को टैप करना पड़ा। आपको बता दें कि लैसनर ने इसी मैच में एक बार पहले भी टैप किया था लेकिन वो चीज़ रैफरी की नज़र में नहीं आयी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं