2 WWE रेसलर्स जो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद बहुत बड़े Superstar बने और 2 जो नहीं बन पाए

WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत ने बड़ा सुपरस्टार बनाया
WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत ने बड़ा सुपरस्टार बनाया

WWE में भी दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस की तरह हील vs बेबीफेस स्टोरीलाइंस पर काम किया जाता है। इन स्टोरीलाइंस में किसी सुपरस्टार को मजबूत तो दूसरे को कमजोर दिखाया जाता है। WWE में किसी रेसलर को मजबूत दिखाने के कई तरीके हैं, जिनमें से एक मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच विनर बनना भी है।

Ad

ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके करियर ने Money in the Bank जीत के बाद ऐसी रफ्तार पकड़ी कि उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें इससे ज्यादा फायदा नहीं पहुंच सका। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 2 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जो MITB कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद बहुत बड़े सुपरस्टार बने और 2 जो ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए।

#)WWE सुपरस्टार कार्मेला - बड़ी सुपरस्टार बनीं

Ad

कार्मेला ने साल 2016 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और आगे चलकर वो कई बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनीं। आपको याद दिला दें कि 2017 में हुए सबसे पहले विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ ने ब्रीफ़केस उतार कर कार्मेला को दे दिया था। मगर उस समय SmackDown के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने उनसे ब्रीफ़केस को लेकर दोबारा लैडर मैच करवाया, जिसमें एक बार फिर कार्मेला ब्रीफ़केस को अपने नाम करने में सफल रहीं।

उस समय कार्मेला को बहुत मजबूत दिखाया गया और ब्रीफ़केस जीतने के कई महीनों बाद उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। खास बात ये रही कि कार्मेला ने कई बार टाइटल को रिटेन किया और आगे चलकर खुद को एक बड़ी सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया।

#)निकी A.S.H - बड़ी सुपरस्टार नहीं बन सकीं

Ad

निकी A.S.H ने साल 2021 जे जून महीने में एक सुपरहीरो गिमिक अपनाया था, जिसे उनके बहुत बड़े पुश के रूप में देखा जा रहा था। इस नए किरदार में वो मिस Money in the Bank बनीं और उससे अगले ही Raw एपिसोड में वो शार्लेट फ्लेयर को हराकर अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस चैंपियन बनीं।

निकी उसके बाद WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन भी बन चुकी हैं, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इतने टाइटल्स जीतने के बाद भी निकी का कैरेक्टर आज भी फैंस पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है।

#)हैप्पी कॉर्बिन - बड़े सुपरस्टार बने

Ad

हैप्पी कॉर्बिन पिछले कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान कई यादगार मैचों का हिस्सा बनने के अलावा उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं। आपको याद दिला दें कि कॉर्बिन, साल 2017 में मिस्टर Money in the Bank बने थे।

हालांकि ब्रीफ़केस जीतने के बाद उनका कैशइन सफल नहीं रहा और ना ही वो कोई चैंपियनशिप जीत पाए, इसके बावजूद उनका कैरेक्टर दिलचस्प बना हुआ है। Money in the Bank लैडर मैच में जीत ने उन्हें काफी फेम दिलाया, जिससे उन्हें ज्यादा बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद मिली थी।

#)ओटिस - बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाए

Ad

ओटिस ने हैवी मशीनरी नाम की टीम के मेंबर के तौर पर WWE में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जिसमें टकर उनके साथी हुआ करते थे। वहीं साल 2019 में उनकी मैंडी रोज़ के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन शुरू हुई, जो अगले साल भी जारी रही। इस स्टोरीलाइन ने उन्हें काफी फेम दिलाया और शायद इसी कारण 2020 में वो Money in the Bank विनर बन पाए।

ब्रीफ़केस जीतने तक का सफर उनके लिए यादगार रहा, लेकिन उसके बाद उनकी बुकिंग बहुत खराब रही। स्थिति इस कदर खराब हो चुकी थी कि उन्हें कैशइन मोमेंट मिलने से पहले ही द मिज़ के हाथों कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications