आज समरस्लैम पीपीवी काफी खास रहा। यह साल के सबसे अच्छे शोज़ में से एक माना जाएगा और WWE को इससे रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स में भी जबरदस्त फायदा हो सकता है। WWE ने समरस्लैम 2019 में कुल 12 मैच बुक किये थे, जिसमें से 7 चैंपियनशिप मैच थे।
शो में सिर्फ एक ही टाइटल चेंज हुआ और वो भी मेन इवेंट में, जब ब्रॉक लैसनर को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। समरस्लैम को सफल बनाने में हर एक सुपरस्टार का हाथ था, जिसने भी इवेंट में हिस्सा लिया था। WWE के पास काफी बड़ा रोस्टर है और वह हर एक सुपरस्टार को इस पीपीवी का हिस्सा नहीं बना सकते थे।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस के दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाए
इस वजह से कई सारे बड़े सुपरस्टार्स 'समर के सबसे बड़े इवेंट' का हिस्सा नहीं बन पाए। लगभग 15 बड़े सिंगल्स सुपरस्टार्स और 3 टैग टीमें समरस्लैम जैसे इवेंट का हिस्सा नहीं थी। खास बात तो यह है कि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन भी शो का हिस्सा नहीं थे।
आइए नजर डालते हैं उन कुछ बड़े सुपरस्टार्स पर जो समरस्लैम में मौजूद नहीं थे:
-डेनियल ब्रायन
-रोमन रेंस
-ड्रू मैकइंटायर
-अली
-द मिज़
-असुका
-रोंडा राउजी (रेसलमेनिया 35 के बाद से हैं बाहर)
-शिंस्के नाकामुरा (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन)
-द अंडरटेकर
-द रिवाइवल
-द उसोज़
-सिजेरो
-ब्रॉन स्ट्रोमैन
-सैमी जेन
-एलिस्टर ब्लैक
-रुसेव
-लाना
-द न्यू डे (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस)
-समोआ जो
-बॉबी लैश्ले
अब समरस्लैम के बाद WWE का अगला पे-पर-व्यू 'क्लैश ऑफ चैंपियंस' है। उम्मीद है कि इनमें से ज्यादातर सुपरस्टार्स को पीपीवी का हिस्सा बनने का मौका मिले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं