AEW Double or Nothing: 20 दिलचस्प चीजें जो फैंस को इस शो के बारे में जाननी चाहिए

Enter caption

17) हैंगमैन पेज ने जीता कैसिनो बैटल रॉयल

AEW की पहली स्टोरीलाइन तब शुरू हुई, जब आख़िरी स्थान पर रिंग में आए हैंगमैन पेज ने कैसिनो बैटल रॉयल जीता। अब उन्हें क्रिस जैरिको के खिलाफ AEW वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला है, क्योंकि जैरिको ने मेन इवेंट में कैनी ओमेगा पर जीत हासिल की थी।

16) द लाइब्रेरियन बैटल

प्री शो के दौरान अलिशिया, काइली रे का इंटरव्यू लेने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन तभी पीटर एवालोन उर्फ द लाइब्रेरियन ने अलिशिया और काइली रे को चुप रहने को कहा।

15) किप सेबियन ने जीता AEW का पहला सिंगल्स मैच

AEW के इतिहास का सबसे पहला सिंगल्स मैच किप सेबियन और सैमी गुवारा के बीच लड़ा गया। एक समय ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गुवारा को जीत मिलने वाली है लेकिन सेबियन ने धमाकेदार वापसी करते हुए डेथली हैलोज़ लगाया और जीत हासिल की।

14) जिम रॉस का हुआ डेब्यू

ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है कि किसी कमेंटेटर की एंट्री को कैमरा पर प्रदर्शित किया जाए, लेकिन मेन शो के शुरू होने से पहले महान कमेंटेटर जिम रॉस के साथ ऐसा हुआ।

Quick Links