AEW Double or Nothing: 20 दिलचस्प चीजें जो फैंस को इस शो के बारे में जाननी चाहिए

Enter caption

13) WWE पर कटाक्ष

प्री शो समाप्त होने ही वाला था, तभी मैट जैकसन ने कहा कि एरीना में बीस हजार लोग मौजूद हैं। लेकिन कोडी रोड्स ने उन्हें टोकते हुए कहा कि बिल्डिंग में तो केवल तेरह हजार लोग ही आ सकते हैं। मैट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि प्रो रैसलिंग में लोग 13 से 20 बनाने का ही तो काम करते हैं।

12) नया टैग टीम रैसलिंग नियम

जब भी कोई मैच से अलग रैसलर टैग टीम में दखल देता है, तो रैफ़री पाँच काउंट कर उससे बाहर जाने का आग्रह करता है। किन्तु AEW में दस काउंट का नियम रखा गया है।

11) ऑसम कोंग ने विमेंस ट्रिपल थ्रेट मैच में लिया भाग

ब्रांडी रोड्स इस बारे में पहले ही जानकारी दे चुकी थीं कि ट्रिपल थ्रेट मैच में चौथा प्रतिभागी भी जुड़ने वाली है और चौथे सुपरस्टार का नाम सीक्रेट ही रखा गया था।

Quick Links