AEW Double or Nothing: 20 दिलचस्प चीजें जो फैंस को इस शो के बारे में जाननी चाहिए

Enter caption

10) नकाबपोश रैसलर्स का हमला

टैग टीम मैच में बेस्ट फ्रेंड्स ने एंजेलिको और जैक इवांस की टीम को हराया था। मैच के तुरंत बाद अंधेरा छा गया और तभी सुपर स्मैश ब्रोज़ की रिंग में एंट्री हुई।

9) दूसरी पीपीवी की अनाउंसमेंट

सितंबर 2018 में ऑल-इन के सफल आयोजन के, उसका दूसरा भाग ऑल-आउट 31 अगस्त को शिकागो में आयोजित होगा।

8) टाइमकीपर की गलती

सिक्स विमेन टैग टीम मैच में हिकारु शिडा, रिहो ऐब और रायो मिजूनामी की टीम को आजा काँग, यूका साकाजाकी और एमी सकूरा की टीम पर जीत हासिल हुई थी। काउंट-आउट के बाद रैफ़री ने साफ सिग्नल दिया था कि तीन काउंट पूरे नहीं हो सके, इसके बावजूद टाइमकीपर ने रिंग बैल बाजा दी। छोटी गलती के बाद मैच दोबारा शुरू हुआ।

7) कोडी रोड्स ने ट्रिपल एच पर कसा तंज़

कोडी रोड्स और डस्टिन रोड्स के बीच मैच से पहले ब्रैंडी रोड्स ने कोडी रोड्स के हाथों में स्लेज-हैमर दिया था। स्लेज-हैमर वही हथियार है जिसे ट्रिपल एच आमतौर पर WWE में प्रयोग में लाते रहे हैं। इसी हैमर से कोडी रोड्स वापस बैकस्टेज गए और राजगद्दी (चेयर) को तोड़ डाला।

Quick Links