साल 2018 में हुए WWE के 10 सबसे बेकार मुकाबले

roman vs brock lesnar

#7 ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोल्स Vs द बार ( रैसलमेनिया 34)

Ad
wrestlemania 34

WWE ने रैसलमेनिया 34 में एक अच्छा मुकाबला फिक्स किया जहां रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार ( शेमस और सिजारो) और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मुकाबला तय किया। यह मुकाबला इसलिए दिलचस्प था कि यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन का कोई मिस्ट्री टैग टीम पार्टनर देखने को मिलने वाला था।

Ad

जब ब्रॉन स्ट्रोमैन की टैग टीम पार्टनर चुनने की बारी आई तो उन्होंने वहां बैठी जनता में से ही एक छोटे बच्चे “ निकोल्स” को अपना पार्टनर बताया। इस मुकाबले में ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीम की जीत भी हो जाती है। यह मुकाबला वैसे तो काफी शानदार था लेकिन शेमस और सिजारो को इस मुकाबले में इतना कमजोर बुक किया गया जो काफी निराशाजनक था।

#6 ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस ( समरस्लैम 2018)

summerslam 2018

यह मुकाबला रोमन रेंस के फैंस के लिए भले ही काफी शानदार रहा हो। लेकिन रैसलिंग की दृष्टि से देखा जाए तो इस मुकाबले के होने से पहले ही तय हो गया था कि इस मुकाबले में जीत किसकी होगी ? इस मुकाबले में एक और हैरान करने वाला मौका तब देखने को मिला, जब खतरनाक हमले के बाद किक आउट करने वाले ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस की कुछ ही स्‍पीयर से ढेर हो गये। रोमन रेंस चैंपियन बनते हुए दिखे। इस मुकाबले के बाद रोमन रेंस को ऑडियंस की तरफ से काफी भला बुरा सुनने को मिला।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications