#3 ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस ( रैसलमेनिया 34)

लंबे समय के बाद रैसलमेनिया 34 में WWE फैंस को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिला। जो रैसलिंग की दृष्टि से तो काफी शानदार मुकाबला रहा। माना जा रहा था कि लैसनर इस मैच में हार जांएगे और कंपनी को छोड़ देंगे। लगभग तय था कि रोमन रेंस जीतने वाले हैं लेकिन अंतिम पलों में नतीजों को बदला गया। फैंस इससे निराश थे लेकिन इस मैच में रैसलिंग भी ज्यादा देखने को नहीं मिली। हमेशा की तरह लैसनर की हावी दिख रहे थे।
#2 द अंडरटेकर Vs ट्रिपल एच ( सुपर शो डाउन)

2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सुपर शो डाउन के दौरान हमें द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला आधे घंटे से भी अधिक चला लेकिन इस दौरान दर्शकों का ध्यान मैच देखने में कम और भले बुरे कमेंट करने में ज्यादा रहा। यह मैच इतना धीमा था कि वहां बैठे सभी लोग “ सुपर स्लो डाउन” के कमेंट कहने लगे। वहीं इस मुकाबले के दौरान हमें दोनों रैसलर द्वारा मूव परफॉर्म करते समय कई गलतियां देखने को मिली।
#1 कार्मेला Vs असुका ( एक्सट्रीम रूल्स)

एक्सट्रीम रूल्स में कार्मेला और असुका के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला काफी बेकार रहा। इस मुकाबले में जेम्स एलसवर्थ को शार्क केज में बंद कर रिंग के ऊपर लटकाया गया। मैच के दौरान जेम्स एलसवर्थ की उटपटांग हरकतों के कारण यह मुकाबला रैसलिंग मुकाबले के स्थान पर एक कॉमेडी शो ज्यादा लग रहा था। वहीं एक बार फिर इस मुकाबले में हमें असुका की हार देखने को मिली।