साल 2018 में हुए WWE के 10 सबसे बेकार मुकाबले

roman vs brock lesnar

#3 ब्रॉक लैसनर Vs रोमन रेंस ( रैसलमेनिया 34)

Ad
roman vs brock

लंबे समय के बाद रैसलमेनिया 34 में WWE फैंस को रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिला। जो रैसलिंग की दृष्टि से तो काफी शानदार मुकाबला रहा। माना जा रहा था कि लैसनर इस मैच में हार जांएगे और कंपनी को छोड़ देंगे। लगभग तय था कि रोमन रेंस जीतने वाले हैं लेकिन अंतिम पलों में नतीजों को बदला गया। फैंस इससे निराश थे लेकिन इस मैच में रैसलिंग भी ज्यादा देखने को नहीं मिली। हमेशा की तरह लैसनर की हावी दिख रहे थे।

Ad

#2 द अंडरटेकर Vs ट्रिपल एच ( सुपर शो डाउन)

crown jewel

2018 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित सुपर शो डाउन के दौरान हमें द अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला आधे घंटे से भी अधिक चला लेकिन इस दौरान दर्शकों का ध्यान मैच देखने में कम और भले बुरे कमेंट करने में ज्यादा रहा। यह मैच इतना धीमा था कि वहां बैठे सभी लोग “ सुपर स्लो डाउन” के कमेंट कहने लगे। वहीं इस मुकाबले के दौरान हमें दोनों रैसलर द्वारा मूव परफॉर्म करते समय कई गलतियां देखने को मिली।

Ad

#1 कार्मेला Vs असुका ( एक्सट्रीम रूल्स)

extreme rules 2018

एक्सट्रीम रूल्स में कार्मेला और असुका के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। यह मुकाबला काफी बेकार रहा। इस मुकाबले में जेम्स एलसवर्थ को शार्क केज में बंद कर रिंग के ऊपर लटकाया गया। मैच के दौरान जेम्स एलसवर्थ की उटपटांग हरकतों के कारण यह मुकाबला रैसलिंग मुकाबले के स्थान पर एक कॉमेडी शो ज्यादा लग रहा था। वहीं एक बार फिर इस मुकाबले में हमें असुका की हार देखने को मिली।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications