सर्वाइवर सीरीज 2019 एक इतिहास रचने वाला शो साबित हुआ। NXT के शो में हिस्सा लेने से बहुत से ट्रिपल थ्रेट मुकाबले देखने को मिले। यह पहली बार हुआ जब रॉ और स्मैकडाउन के अलावा कोई तीसरा ब्रांड शो जीता हो।
दिलचस्प बात यह है कि NXT ने शो के अंत में 4 पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की जबकि रॉ के पास केवल एक पॉइंट था और स्मैकडाउन के पास दो तो यह भी कहा जा सकता है कि इस शो में रॉ और स्मैकडाउन की बुरे तरीके से हार हुई है। NXT के लिए यह 4 पॉइंट शायना बैज़लर, NXT विमेंस टीम, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और लियो रश ने हासिल किए।
ये भी पढ़ें: Survivor Series में बाप-बेटे मिलकर भी ब्रॉक लैसनर को हरा नहीं पाए
NXT की इन दोनों ब्रांड पर बेहतरीन जीत हासिल करने के यह 5 कारण हो सकते हैं।
#5 रॉ और स्मैकडाउन से ज्यादा NXT को जीत की ज़रूरत थी
बहुत सालों से केवल रॉ और स्मैकडाउन ही थे जो सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा ले रहे थे। लेकिन इस साल दोनों ब्रांड को बहुत से अवसर पर एक साथ होना पड़ा क्योंकि NXT उन पर भारी पड़ रहा था। NXT के लिए माना जाता है कि वह अभी भी एक विकासात्मक ब्रांड है। लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से NXT ने रॉ और स्मैकडाउन पर जिस प्रकार हमला किया है इससे यह साबित हो गया है कि वह अब कंपनी के लिए तीसरे मुख्य ब्रांड बनने जा रही है।
NXT ने पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स पर हमला किया था। NXT के साथ उस समय शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच भी मौजूद थे। NXT के पिछले कुछ हफ़्तों की स्टार लाइनअप से भी यही अनुमान लगाया जा रहा था कि सर्वाइवर सीरीज उनके लिए अच्छी साबित होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं