सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर और रे मिस्टीरियो का मैच किसी हाई वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था। चैंपियनशिप के लिए ये एक नो होल्ड बार्ड मुकाबला था। पहले मिस्टीरियो की हालत बुरी हुई लेकिन थोड़ी देर बाद ब्रॉक लैसनर को बाप-बटे दोनों ने मारा , लगा ऐसा कि फैंस को नया चैंपियन मिल गया है लेकिन लैसनर ने पलटवार किया।ये भी पढ़ें-WWE Survivor Series रिजल्ट्स: 24 नवंबर, 2019दरअसल, बेल बजने के बाद लैसनर ने अपने अंदाज में मिस्टीरियो की पिटाई करना शुरु कर दी। रिंग के बाहर कमेंट्री टेबल से लेकर रिंग पोस्ट तक मिस्टीरियो को मारा, सुपलेक्स भी लगाए। अपने बाप की बुरी हालत देख मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक रिंग में पहुंचे और ब्रॉक लैसनर के सामने हाथ जोड़ने लगे।तभी रे मिस्टीरियो ने ब्रॉक लैसनर को लो ब्लो मार दिया, उसके बाद डोमिनिक ने भी लो ब्लो मारा। दो लो ब्लो के बाद लैसनर पर बाप-बेटे ने 619 लगाया और दोनों ने रिंग के ऊपर से क्रॉस बॉडी मारकर कवर किया लेकिन लैसनर किक आउट हो गए।तभी अचानक लैसनर उठे और उन्होंने पहले डोमिनिक को मारा फिर मिस्टीरियो को एक एफ5 में ढेर कर मुकाबले को जीत लिया। लग रहा था कि लैसनर हार जाएंगे लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ये कहानी कहा जाती है।DOUBLE 619!!!@reymysterio and @35_Dominik are chopping down #TheBeast @BrockLesnar! #SurvivorSeries pic.twitter.com/j0DNU8tVwl— WWE (@WWE) November 25, 2019Massacre, it is.@BrockLesnar is STILL your #WWEChampion after having to fight off BOTH @reymysterio and his son, @35_dominik! #SurvivorSeries @HeymanHustle pic.twitter.com/tVrseMTtBV— WWE (@WWE) November 25, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं