#3 द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन)
द ओसी को ड्राफ्ट के पहले दिन, पहले राउंड में पिक किया गया। वो रॉ के दूसरे पिक थे। इस टीम को इतना जल्दी ड्राफ्ट एजे स्टाइल्स की वजह से ही किया गया था। अगर स्टाइल्स इस टीम में नहीं होते तो शायद द ओसी को इतनी जल्दी पिक नहीं किया जाता। हालाँकि अब इस टीम के दो रेसलर्स कंपनी से जा चुके हैं।
ड्राफ्ट के बाद कुछ समय तक गैलोज़ और एंडरसन को फायदा भी हुआ मगर आगे चलकर इन दोनों को कंपनी से अचानक निकाल दिया गया। वहीं दूसरी तरफ स्टाइल्स ने रेसलमेनिया 36 में द अंडरटेकर के खिलाफ शानदार मैच दिया। इस साल मई में स्टाइल्स को रॉ से स्मैकडाउन भेज दिया गया था और उन्होंने इसका जिम्मेदार पॉल हेमन को बताया। स्टाइल्स ने तो ये भी कहा कि गैलोज़ और एंडरसन को कंपनी से निकलवाने के पीछे हेमन का ही हाथ था। हाल में ही स्टाइल्स ने अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप गवाई है।