2- WWE विमेंस स्टार बैकी लिंच
बैकी लिंच Royal Rumble 2020 में असुका को RAW विमेंस चैंपियनशिप मैच में आर्मबार सबमिशन मूव लगाकर मैच जीतने में कामयाब रही थी। इसके बाद बैकी लिंच WrestleMania 36 में भी अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थी।
आपको बता दें, बैकी ने अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद Money In The Bank 2020 पीपीवी के बाद अपना RAW विमेंस टाइटल असुका को सौंप कर WWE से ब्रेक ले लिया था। बैकी लिंच कुछ समय पहले ही मां बनी है और इस वक्त अपने बच्चे के साथ समय बिता रही है।
1- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर 2020 Royal Rumble विजेता थे
2020 Royal Rumble पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने 16 नंबर पर मैच में एंट्री करते हुए रिकोशे की मदद से ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया जो कि रिंग में किसी भी सुपरस्टार को टिकने नही दे रहे थे। इसके बाद मैकइंटायर ने अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करके मैच को जीत लिया। Royal Rumble मैच जीतने के बाद मैकइंटायर WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
वर्तमान समय में ड्रू मैकइंटायर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और Royal Rumble 2021 में वह गोल्डबर्ग के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रहे हैं।