#2 रैसलिंग में आने से पहले क्लब डांसर का काम करते थे
आर ट्रुथ की जब भी WWE रिंग में एंट्री होती है, वो हिप-हॉप डांस मूव्स कर दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी नहीं चूकते। कम ही लोग जानते हैं कि रैसलिंग में आने से पहले वो असल में एक डांसर का काम किया करते थे। एक इंटरव्यू में खुद आठ बार के WWE 24/7 चैंपियन इस बात को कुबूल चुके हैं कि वो पहले एक स्ट्रिपर थे।
कुछ साल पहले सैम रॉबर्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट में इस WWE सुपरस्टार ने कहा था कि वो रैसलिंग में आने से पहले एक क्लब डांसर का काम करते थे। नीचे इंटरव्यू में आप देख सकते हैं कि यह बताते हुए आर ट्रुथ खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। उनका कहना था कि,"जहाँ मैं काम करता था, वहाँ के बॉस को मेरे डांस मूव्स कभी पसंद नहीं आए।"
यह भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं
Edited by विजय शर्मा