सैथ रॉलिंस एक ऐसा नाम है जो WWE में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना और यहाँ तक कि प्रो रैसलिंग के सबसे महान रैसलर्स में से एक स्टिंग को भी हरा चुके हैं। उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने का गौरव हासिल है और आज शायद ही ऐसी कोई चीज है, जो रॉलिंस ने WWE में हासिल ना की हो।
द आर्किटेक्ट की सफलता का आधा श्रेय ट्रिपल एच को जाता है क्योंकि द गेम ने 'द शील्ड' के तीनों मेंबर्स को खुद आगे बढ़ाया है। माइक स्किल्स की बात करें या इन रिंग परफॉर्मेंस की, उन्हें सभी में महारथ हासिल है।
परंतु वो कहते हैं ना, हर कोई परफेक्ट नहीं होता, चाहे वो WWE चैंपियन रहे हों या यूनिवर्सल चैंपियन। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे चौंकाने वाले नाम आपके सामने रखने वाले हैं, जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं।
#3 आर ट्रुथ
आर ट्रुथ पिछले बीस साल से भी अधिक समय से प्रो रैसलिंग वर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। 2008 में WWE में वापसी करने के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें कहीं और जाने ही नहीं दिया है। दुखद बात यह रही है कि मिड-कार्ड डिवीज़न से ऊपर उठने का उन्हें कभी मौका ही नहीं मिला।
रॉलिंस से पहली बार उनका मुक़ाबला सितंबर 2013 में एक टैग टीम मैच में हुआ। इसी वर्ष एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस WWE टैग टीम चैंपियन बने थे। इसी को डिफेंड करने के दौर में उनका सामना आर ट्रुथ और द मिज की टीम से हुआ।
दुर्भाग्यवश मैच डिसक्वालीफ़िकेशन के रूप में ख़त्म हुआ और आर ट्रुथ-द मिज की टीम को जीत मिली। मिज और ट्रुथ को जीत तो मिली लेकिन टाइटल नहीं क्योंकि मुक़ाबला डिसक्वालीफ़िकेशन के जरिए ख़त्म हुआ था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं