#1 पांच पे-पर-व्यूज़ को हेडलाइन कर चुके हैं
आर ट्रुथ ने WWE में अधिकांश समय एक लोअर-मिड-कार्ड और फिर मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में ही गुजारा है। लेकिन जब आप जानेंगे कि वो अपने WWE करियर में 5 पीपीवी के मेन इवेंट में मैच लड़ चुके हैं। 2010-2011 का वह दौर जब उनका हील किरदार चरम पर था और इसी कारण उन्हें द रॉक और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल होने का मौका भी मिला।
पहली बार किसी पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा वो 2010 एलिमिनेशन चैंबर में बने, जहां सीएम पंक ने उन्हें एलिमिनेट किया। दूसरी बार समरस्लैम 2010 में द नैक्सस पर मिली टीम WWE की जीत का हिस्सा रहे। 2011 की एलिमिनेशन चैंबर में वो वर्ल्ड टाइटल मैच का हिस्सा रहे, चौथी बार 2011 में हुई कैपिटल पनिशमेंट और आख़िरी बार उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ 2011 में आर ट्रुथ-द मिज की टीम को जॉन सीना-द रॉक के खिलाफ हार मिली थी।
यह भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं