WWE 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ से जुड़ी 5 बड़ी बातें जो फैंस शायद नहीं जानते

24/7 चैंपियन आर ट्रुथ
24/7 चैंपियन आर ट्रुथ

WWE आमतौर पर किसी पीपीवी में दिग्गज रैसलर्स का रुख करने में समझदारी दिखाती है, लेकिन इस बारे में कम ही लोग जानते हैं कि मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो 20 साल से भी अधिक समय से प्रो रैसलिंग वर्ल्ड से जुड़े हुए हैं।

यहाँ हम अंडरटेकर, ट्रिपल एच या गोल्डबर्ग जैसे वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार्स की नहीं बल्कि आर ट्रुथ के बारे बात कर रहे हैं। उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़े हुए 22 साल से भी अधिक समय बीत चुका है। दुर्भाग्यवश, आर ट्रुथ WWE में कभी वर्ल्ड चैंपियन होने का औधा हासिल नहीं कर पाए।

वर्ल्ड टाइटल तो नहीं जीत पाए लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो रैसलिंग से पहले क्या किया करते थे। यदि नहीं तो यहाँ हम उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ तथ्य आपके सामने रखने वाले हैं, जिनसे आप वाकिफ नहीं हैं।

#5 विंस मैकमैहन के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं आर ट्रुथ

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

यदि आर ट्रुथ WWE के मालिक के इतने करीब हैं तो लोगों के मन में पहला सवाल यही आता है कि ट्रुथ आज तक वर्ल्ड चैंपियन क्यों नहीं बन पाए। लेकिन दोस्ती किसी टाइटल से तो तय नहीं की जा सकती, इनके बीच दोस्ती का सबसे बड़ा सबूत यह है कि पिछले 11 सालों से यह पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन WWE के साथ बना हुआ है।

मौजूदा समय की बात करें तो वो 24/7 टाइटल को इतनी बार जीत चुके हैं कि रोमन रेंस ने अपने पूरे WWE करियर में कुल इतने टाइटल नहीं जीते हैं। यह दर्शाता है कि अगर विंस के दिल में रोमन के लिए जगह है, तो आर ट्रुथ के लिए थोड़ी अधिक है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 पैसा कमाने के लिए करनी पड़ी ड्रग्स की तस्करी

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

आर ट्रुथ का जीवन इतना आसान नहीं रहा है जितना आज दिखता है, वो ड्रग्स की तस्करी के मामले में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बार गिरफ्तार भी हो चुके हैं। कुछ समय पहले लिलियन गार्सिया के पोडकास्ट 'Chasing Glory With Lilian Garcia' में ट्रुथ खुद भी यह बात कुबूल चुके हैं।

ड्रग डीलिंग के बारे में उन्होंने कहा था,"मैं अपनी किशोरावस्था से बाहर निकला ही था और मैं भगवान से पूछ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए। सच कहूँ तो मुझे फुटबॉल खेलना अधिक पसंद नहीं था, मुझे रैपिंग/म्यूजिक करियर बनाना था। इस म्यूजिक करियर को संवारने के लिए मुझे ड्रग डीलिंग भी करनी पड़ी, एक सप्ताह में मुझे 2000 यूएस डॉलर मिलते थे, जो उस समय के लिए मेरे लिए काफी था।"

इसी दौर में वो तस्करी करते कई बार पकड़े गए थे। आज जब भी वो रिंग में एंट्री लेते हैं तो म्यूजिक के साथ खुद रैप करते हैं।

यह भी पढ़ें: आर ट्रुथ को लगातार बड़ा पुश मिलने की वजह सामने आई

#3 उनके रैसलिंग करियर की शुरुआत WWE से नहीं हुई थी

आर ट्रुथ को पहले के-क्रश के नाम से जाना जाता था
आर ट्रुथ को पहले के-क्रश के नाम से जाना जाता था

आर ट्रुथ पिछले ग्यारह साल से WWE का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन आपको याद दिला दें कि इससे पहले यानी 1999-2002 तक WWE में काम कर चुके थे। खास बात यह है कि उनके रैसलिंग करियर की शुरुआत WWE से नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट सर्किट से हुई थी।

उनका असल डेब्यू 1997 में Pro Wrestling Federation (PWF) से हुआ था, जहाँ उन्होंने कुछ समय एक मैनेजर की भूमिका भी निभाई। आख़िरकार 2 साल ट्रेनिंग लेने के बाद 1999 में उनका इन रिंग डेब्यू हुआ, उस समय उन्हें के-क्रश नाम से जाना जाता था।

खैर, अब उनकी उम्र काफी हो चुकी है और उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वो अब ज्यादा से ज्यादा 2-3 साल ही रिंग का नियमित हिस्सा बने रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि आर ट्रुथ जल्द ही WWE वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे

#2 रैसलिंग में आने से पहले क्लब डांसर का काम करते थे

आर ट्रुथ डांस के भी हैं शौकीन
आर ट्रुथ डांस के भी हैं शौकीन

आर ट्रुथ की जब भी WWE रिंग में एंट्री होती है, वो हिप-हॉप डांस मूव्स कर दर्शकों का मनोरंजन करने से कभी नहीं चूकते। कम ही लोग जानते हैं कि रैसलिंग में आने से पहले वो असल में एक डांसर का काम किया करते थे। एक इंटरव्यू में खुद आठ बार के WWE 24/7 चैंपियन इस बात को कुबूल चुके हैं कि वो पहले एक स्ट्रिपर थे।

कुछ साल पहले सैम रॉबर्ट्स के रैसलिंग पोडकास्ट में इस WWE सुपरस्टार ने कहा था कि वो रैसलिंग में आने से पहले एक क्लब डांसर का काम करते थे। नीचे इंटरव्यू में आप देख सकते हैं कि यह बताते हुए आर ट्रुथ खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। उनका कहना था कि,"जहाँ मैं काम करता था, वहाँ के बॉस को मेरे डांस मूव्स कभी पसंद नहीं आए।"

youtube-cover

यह भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं

#1 पांच पे-पर-व्यूज़ को हेडलाइन कर चुके हैं

जॉन सीना vs आर ट्रुथ
जॉन सीना vs आर ट्रुथ

आर ट्रुथ ने WWE में अधिकांश समय एक लोअर-मिड-कार्ड और फिर मिड-कार्ड सुपरस्टार के रूप में ही गुजारा है। लेकिन जब आप जानेंगे कि वो अपने WWE करियर में 5 पीपीवी के मेन इवेंट में मैच लड़ चुके हैं। 2010-2011 का वह दौर जब उनका हील किरदार चरम पर था और इसी कारण उन्हें द रॉक और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल होने का मौका भी मिला।

पहली बार किसी पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा वो 2010 एलिमिनेशन चैंबर में बने, जहां सीएम पंक ने उन्हें एलिमिनेट किया। दूसरी बार समरस्लैम 2010 में द नैक्सस पर मिली टीम WWE की जीत का हिस्सा रहे। 2011 की एलिमिनेशन चैंबर में वो वर्ल्ड टाइटल मैच का हिस्सा रहे, चौथी बार 2011 में हुई कैपिटल पनिशमेंट और आख़िरी बार उन्हें सर्वाइवर सीरीज़ 2011 में आर ट्रुथ-द मिज की टीम को जॉन सीना-द रॉक के खिलाफ हार मिली थी।

यह भी पढ़ें: 3 चौंकाने वाले नाम जो WWE में सैथ रॉलिंस को हरा चुके हैं