WWE आमतौर पर किसी पीपीवी में दिग्गज रैसलर्स का रुख करने में समझदारी दिखाती है, लेकिन इस बारे में कम ही लोग जानते हैं कि मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो 20 साल से भी अधिक समय से प्रो रैसलिंग वर्ल्ड से जुड़े हुए हैं।
यहाँ हम अंडरटेकर, ट्रिपल एच या गोल्डबर्ग जैसे वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार्स की नहीं बल्कि आर ट्रुथ के बारे बात कर रहे हैं। उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग से जुड़े हुए 22 साल से भी अधिक समय बीत चुका है। दुर्भाग्यवश, आर ट्रुथ WWE में कभी वर्ल्ड चैंपियन होने का औधा हासिल नहीं कर पाए।
वर्ल्ड टाइटल तो नहीं जीत पाए लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो रैसलिंग से पहले क्या किया करते थे। यदि नहीं तो यहाँ हम उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ तथ्य आपके सामने रखने वाले हैं, जिनसे आप वाकिफ नहीं हैं।
#5 विंस मैकमैहन के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं आर ट्रुथ
यदि आर ट्रुथ WWE के मालिक के इतने करीब हैं तो लोगों के मन में पहला सवाल यही आता है कि ट्रुथ आज तक वर्ल्ड चैंपियन क्यों नहीं बन पाए। लेकिन दोस्ती किसी टाइटल से तो तय नहीं की जा सकती, इनके बीच दोस्ती का सबसे बड़ा सबूत यह है कि पिछले 11 सालों से यह पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन WWE के साथ बना हुआ है।
मौजूदा समय की बात करें तो वो 24/7 टाइटल को इतनी बार जीत चुके हैं कि रोमन रेंस ने अपने पूरे WWE करियर में कुल इतने टाइटल नहीं जीते हैं। यह दर्शाता है कि अगर विंस के दिल में रोमन के लिए जगह है, तो आर ट्रुथ के लिए थोड़ी अधिक है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं