WWE में 25 साल पूरे करने वाले दिग्गज ट्रिपल एच के बारे में 25 बड़ी बातें

Enter caption

-दिग्गज ट्रिपल एच का जन्म अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के नाशुआ में हुआ। ट्रिपल एच को बचपन से ही रेसलिंग का शौक था।

-ट्रिपल एच का असली नाम पॉल माइकल लेवेस्क्यू हैं।

-ट्रिपल एच के पिता का नाम पिता का नाम पॉल लीवास्की सीनियर और माता का नाम पैट्रिका लीवास्की हैं।

-महज 4 साल की उम्र में ही ट्रिपल एच ने बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा ट्रिपल एच बेसबॉल और बास्केटबॉल भी खेला करते थे।

-साल 1987 में ग्रेजुएशन करने के साथ ही ट्रिपल एच ने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Money in the Bank मैच में अंतिम पलों में शामिल कर सकता है

-साल 1992 में ट्रिपल एच ने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी।

-रेसलर बनने से पहले ट्रिपल एच जिम इंस्ट्रक्टर भी रहे हैं। ये बात कम लोगों को पता हैं।

-ट्रिपल एच प्रोफेशनल रेसलर होने के अलावा बिजनेस एग्जीक्यूटिव भी हैं।

-ट्रिपल एच दुनिया के सबसे अमीर रेसलर्स में से एक हैं।

-ट्रिपल एच की पत्नी का नाम स्टैफनी मैकमैहन है। स्टैफनी मैकमैहन WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन की बेटी हैं।

-ट्रिपल एच औऱ स्टैफनी की शादी साल 2003 में हुई थी। इनकी तीन बेटियां हैं।

-स्टैफनी मैकमैहन से पहले ट्रिपल एच का अफेयर फेमस रेसलर चाइना के साथ था। लेकिन बाद में चाइना से उनका ब्रेकअप हो गया था।

-30 अप्रैल 1995 को ट्रिपल एच ने WWE में अपना डेब्यू किया था। और इसके बाद 1997 में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतने के बाद काफी प्रसिद्ध वो हो गए थे।

-साल 2002 और 2016 में रॉयल रम्बल विजेता ट्रिपल एच रहे हैं।

-ट्रिपल एच 3 बार स्लैमी अवार्ड जीते चुके हैं।

-साल 2000 से लेकर साल 2009 तक एक दशक के सबसे शानदार रेसलर का खिताब ट्रिपल एच जीत चुके हैं।

-डी जेनरेशन एक्स के सदस्य होने के नाते साल 2019 हॉल ऑफ फेम में ट्रिपल एच को शामिल किया गया था।

-ट्रिपल एच के पसंदीदा रेसलर अंडरटेकर और रिक फ्लेयर हैं।

-साल 2000 और 2008 में ट्रिपल एच को रेसलर ऑफ द ईयर से नवाजा जा चुका हैं।

-ट्रिपल एच 14 बार WWE चैंपियन रह चुके हैं।

-ट्रिपल एच इस समय WWE चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं।

-अथॉरिट मेंबर होने के नाते साल 2013 में सबसे अधिक नापसंद किये जाने वाले रेसलर भी ट्रिपल एच ही हैं।

-ट्रिपल एच स्टोन कोल्ड और शॉन माइकल्स के साथ 2 बार टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।

-ट्रिपल एच कई फिल्मों और एटवर्टाइजमेंट में काम कर चुके हैं।

-WWE NXT की जिम्मेदारी पूरी तरह ट्रिपल एच के पास ही हैं। नए टैलेंट को कंपनी में लाना ट्रिपल एच की जिम्मेदारी हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications