WWE के 25 सुपरस्टार्स जो कभी AEW के लिए रैसलिंग नहीं करेंगे

ये सुपरस्टार्स बेस्ट हैं और रहेंगे
ये सुपरस्टार्स बेस्ट हैं और रहेंगे

#15 -14 द उसोज़

द उसोज़
द उसोज़

द उसोज़ संभवतः WWE के वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन टैग टीम हैं। दो बार के WWE टैग टीम चैंपियन्स ने काफी बड़ी रकम में कंपनी के साथ 5 साल की नई डील साइन की है। इन दोनों का WWE छोड़ना संभव नहीं है क्योंकि यहां से बेहतर प्लेटफॉर्म उन्हें कहीं और नहीं मिल सकता।

#13 आर. ट्रुथ

आर. ट्रुथ
आर. ट्रुथ

आर. ट्रुथ ने 2000 में ही अपना WWE डेब्यू किया था और पीजी एरा के सबसे प्रभावशाली रैसलर्स में से एक ट्रुथ ने 2002 में TNA ज्वाइन किया था। हालांकि, 2008 में वापस WWE आने के बाद 47 वर्षीय ट्रुथ फिलहाल 24/7 चैंपियनशिप की कहानी में दिख रहे हैं।

#12,-11 और 10 द न्यू डे (बिग ई, ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन)

न्यू डे
न्यू डे

न्यू डे के बारे में क्या ही कहा जाए। वे WWE इतिहास की सबसे महानतम टैग टीमों में से एक हैं। वे दो बार WWE टैग टीम चैंपियन्स रह चुके हैं। न्यू डे ऐसा एक्ट है जो सिर्फ WWE में ही काम कर पाएगा और वे कहीं और फिट हो ही नहीं सकते हैं।

#9 कर्ट हॉकिन्स

कर्ट हॉकिन्स
कर्ट हॉकिन्स

लगातार 269 मुकाबले हारने वाले कर्ट हॉकिन्स ने रैसलमेनिया 35 पर जैक राइडर के साथ टैग टीम चैंपियशिप जीती थी और अब तक दो बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। भले ही उन्हें सही से इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने अपने करियर की ज़्यादातर सफलता WWE में ही हासिल की है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now