#8 शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर के पिता WWE लैजेंड हैं और वह भी धीरे-धीरे उन्हीं की राह पर चल रही हैं। शार्लेट फिलहाल सबसे बेहतरीन महिला रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपना पूरा करियर WWE में ही रैसलिंग करने में बिता दिया है और उनके AEW जाने की कोई संभावना नहीं है।
#7 डेनियल ब्रायन
करियर खत्म कर देने वाली चोट खाने के बाद वापसी करने वाले डेनियल ब्रायन यस मूवमेंट के लीडर हैं। ब्रायन का हालिया हील रन काफी शानदार रहा है। भले ही ब्रायन AEW के लिए शानदार होंगे, लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट 2021 में समाप्त होगा।
#6 ड्रू मैकइंटायर
यह काफी अजीब है कि ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियन या फिर यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने क्योंकि इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी समय बिताने के बाद उन्होंने WWE में शानदार वापसी की है और पहले से ज़्यादा मजबूत दिखे हैं। जिस तरह से मैकइंटायर को पुश दिया जा रहा है उनके WWE छोड़ने के आसार नहीं है।
# 5 ब्रॉन स्ट्रोमैन
भले ही WWE ने स्ट्रोमैन का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया है, लेकिन फिर भी उन्होंने कंपनी में अच्छी सफलता हासिल की है। मॉन्स्टर अमंग मैन ने WWE फैंस के दिल में जगह बनाई है। यह सोचना मुश्किल है कि यदि AEW उन्हें साइन करती है तो क्या वे नए रोस्टर पर स्ट्रोमैन को फिट कर पाएंगे?