Kiana James May Return Soon: WWE में जल्द ही 27 साल के रॉ (Raw) सुपरस्टार की वापसी हो सकती है। वो 318 दिनों से एक्शन से दूर हैं और अब उन्हें लेकर अच्छी खबर आई है। उनकी गैरमौजूदगी को कुछ समय में एक साल पूरा होने वाला है और इसी बीच उनका दोबारा एक्शन में वापस आना फैंस को जरूर पसंद आएगा।
WrestleVotes Radio के WrestleBinge शो पर JoeyVotes और TC ने कियाना जेम्स की वापसी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट दिया है। आपको बता दें कि जेम्स 17 जून 2024 के बाद से ही दूर हैं और इसके पहले उन्हें NXT से Raw में ड्राफ्ट किया गया। उनकी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी, क्योंकि वो चोट के कारण बाहर हो गईं।
JoeyVotes ने रिपोर्ट में बताया था कि कियाना जेम्स जल्द ही वापसी करने वाली हैं। उनके अनुसार जेम्स मेडिकल तौर पर लड़ने के लिए क्लियर हो गई हैं, या फिर जल्द ही होने वाली हैं। Raw का विमेंस डिवीजन काफी समय से संघर्ष कर रहा है और जेम्स के आने से शायद रोस्टर को थोड़ी मजबूती मिलेगी।
WWE को कियाना जेम्स से बहुत उम्मीदें हैं
कियाना जेम्स अभी पूरी तरह से फैंस के सामने नहीं आ पाई हैं। उन्हें Main Event शो पर आईवी नाइल और नटालिया के खिलाफ जीत मिली है। इसके अलावा उन्होंने अपने Raw डेब्यू मैच में नटालिया को हराया था। इसके बाद वो Money in the Bank के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मुकाबले में दिखाई दी थीं। इसमें उनका सामना ज़ेलिना वेगा और इयो स्काई से हुआ था।
TC ने WrestleVotes Radio पर इसी बातचीत के दौरान बताया कियाना जेम्स को लेकर WWE बहुत उत्साहित हैं और वो आगे काफी बड़ी स्टार बन सकती हैं। अभी वो सिर्फ 27 साल की हैं और शुरुआत कर रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार WWE को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद है और कियाना ने भी शेप में आने के लिए काफी मेहनत की है। कियाना ने कई बार ट्रेनिंग और चोट से ठीक होने की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। देखना होगा कि कियाना की वापसी WWE में कब तक देखने को मिलती है।