AEW Superstars Can Enter Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में फैंस अक्सर कई रेसलर्स को वापसी या डेब्यू करते हुए देख चुके हैं। इसमें AEW में काम कर चुके रेसलर्स का वापस आना भी शामिल है। एंड्राडे (Andrade) ने 2024 में हुए प्रीमियम लाइव इवेंट में चौथे नंबर पर एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था। अब एक साल बाद आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन AEW सुपरस्टार्स जो 2025 के Royal Rumble मैच में चौंकाते हुए कदम रख सकते हैं।
#3 रिकी स्टार्क्स AEW में नजर आने की जगह WWE Royal Rumble 2025 में चौंकाने वाला डेब्यू कर सकते हैं
30 मार्च 2024 को आखिरी बार रिकी स्टार्क्स AEW टीवी पर Collision नाम के शो में नजर आए थे। इसके बाद से फैंस यह कयास कई बार लगा चुके हैं कि वह शायद जल्द ही WWE में नजर आ सकते हैं। इसको लेकर कुछ समय पहले एक रिपोर्ट भी सामने आई थी। अब अगर रिकी भी एंड्राडे की तरह इस साल होने वाले रंबल मैच के दौरान WWE में नजर आ जाते हैं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके काम के मुरीद पहले ही कंपनी में मौजूद हैं, तो उनके आने से सबको अच्छा लगेगा।
#2 ब्रिट बेकर को WWE Royal Rumble 2025 में देखकर फैंस खुश हो जाएंगे
ब्रिट बेकर हाल में काफी सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। वह भले ही AEW की पहली प्रमुख विमेंस स्टार हैं लेकिन हाल में ही उनके और कंपनी के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। इस समय यह नहीं कहा जा सकता है कि उन्होंने AEW छोड़ दी है, क्योंकि इसको लेकर कोई जानकारी नहीं सामने आई है। अगर सबको चौंकाते हुए ब्रिट विमेंस Royal Rumble मैच में नजर आ जाती हैं, तो उससे सभी को शॉक मिलेगा। ब्रिट के पास रेसलिंग करने का अनुभव है और उनके नजर आने से कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। अगर ब्रिट और जेड कार्गिल के बीच में कोई स्टोरी होती है, तो फैंस को बेहद अच्छा लग सकता है।
#1 मालाकाई ब्लैक को WWE Royal Rumble 2025 में देखकर AEW फैंस भी खुश ही होंगे
मालाकाई ब्लैक को लेकर हाल में यह खबर आई थी कि AEW सुपरस्टार WWE में वापसी करने के ऊपर विचार कर रहे हैं। हाउस ऑफ ब्लैक लीडर के पास अनुभव है और वह पहले भी कंपनी के साथ काम कर चुके हैं। अगर वह चौंकाते हुए वापसी करते हैं, और वह भी Royal Rumble 2025 के दौरान, तो उससे जो रिएक्शन मिलेगा, वह खास होगा। इसके साथ ही उनके पास कई जबरदस्त रेसलर्स और ग्रुप से स्टोरी करने का सुनहरा अवसर भी मौजूद है। कैरियन क्रॉस या फिर Wyatt Sick6 के साथ उनकी स्टोरी अच्छी रहेगी।