WWE Royal Rumble में फेमस Superstar ने की वापसी, AEW में कुछ सालों तक काम करने के बाद दोबारा आकर फैंस को किया खुश

WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने वापसी करके सबको चौंकाया
WWE सुपरस्टार एंड्राडे ने वापसी करके सबको चौंकाया

Andrade: WWE का रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट अब खत्म हो चुका है। इसमें विमेंस और मेंस रंबल मैच हुए। इनमें से मेंस Royal Rumble मैच में कई चौंकाने वाली चीज़ें हुई। मुकाबले के दौरान एक पूर्व WWE सुपरस्टार ने वापसी की, जो काफी चौंकाने वाली थी और जिसके बारे में हम बात करने वाले हैं।

एंड्राडे ने 2021 में कंपनी को छोड़ दिया था। वह इसके बाद AEW का हिस्सा बन गए थे। उन्होंने हाल में ही उस कंपनी से दूरी बना ली थी। वह Royal Rumble मैच में चौथे नंबर पर आए और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह मैच में काफी अच्छे समय के लिए रहे और इस दौरान उन्होंने सैंटोस इस्कोबार, जिमी उसो, जे उसो और ग्रेसन वॉलर को कड़ी टक्कर दी।

वो ब्रॉन्सन रीड के कारण मैच से बाहर हो गए लेकिन इस दौरान उन्होंने फैंस को काफी अच्छा मनोरंजन प्रदान किया। उन्हें रीड ने टॉप रोप से एक बैक बॉडीड्रॉप दे दिया था। इसके कारण वह रिंगसाइड एरिया पर गिर गए थे और उनका WrestleMania मेन इवेंट करने का सपना खत्म हो गया था।

यह पहला मौका नहीं था, जब वह Royal Rumble का हिस्सा थे क्योंकि उन्होंने 2018 में भी इस मैच में हिस्सा लिया है। वह उस समय सातवें नंबर पर इस मैच का हिस्सा बने थे। यह एंड्राडे का मेन रोस्टर डेब्यू था। इससे पहले उन्होंने NXT में काम किया था। उस समय इनके प्रदर्शन को देखकर ही बड़ा मौका दिया गया था।

WWE सुपरस्टार Andrade की Royal Rumble में वापसी को लेकर पहले ही आ गई थी बड़ी खबर

Royal Rumble में वापसी करना एक बड़ा पल होता है। ऐसे में एंड्राडे का वापस आना एक बड़ी बात है। इसके बारे में कुछ जानकारी पहले ही साझा की गई थी। एक सोर्स ने बताया था कि एंड्राडे वापसी कर सकते हैं। यह देखना था कि क्या यह बात सच साबित होगी, या नहीं। ब्रॉन्सन रीड ने एंड्राडे को एलिमिनेट करके उनकी वापसी को खराब कर दिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब उनके और ब्रॉन्सन रीड के बीच में एक मैच आने वाले समय में होगा, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now