# WWE मिक्स्ड टैग टीम चैंपियनशिप
मिक्स्ड टैग टीम मैच वो होते हैं जिसमें एक पुरुष और एक महिला की टीम एक ऐसी ही अन्य टीम का मुकाबला करती है। नियमों के अनुसार केवल पुरुष ही एक दूसरे से लड़ सकते हैं और केवल महिलाएं ही एक दूसरे से लड़ सकती है।
ज़रूर पढ़ें: मनी इन थे बैंक इवेंट पर ब्रॉक लेसनर ने किया कैमेरामैन को घायल
इन मैच की बढ़ती लोकप्रियता को देख WWE ने पिछले साल मिक्स्ड मैच चैलेंज की शुरुआत की थी। इस मिक्स्ड मैच चैलेंज का पहला सीज़न काफ़ी सफल रहा था, हालांकि काफ़ी सुपरस्टार्स के चोटिल होने के कारण दूसरे सीज़न में दर्शकों से कम प्यार मिला था। लेकिन फैंस को इसके मैच काफी पसंद आए। फैंस को कई जोड़ी भी इसकी पसंद आती थी। एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की जोड़ी इससे काफी प्रसिद्ध हुई थी।
इस चैंपियनशिप को लाकर WWE ना केवल रचनात्मक रूप से दिशाहीन सुपरस्टार्स को एक दिशा देता बल्कि ये WWE के मिक्स्ड मैच चैलेंज को भी महत्वपूर्ण बनाता।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं