एक समय था जब WWE का फैनबेस केवल उत्तर और दक्षिण अमेरिकी देशों तक ही सीमित रहता था, ठीक उसी तरह जिस दौर से फिलहाल ऑल एलीट रेसलिंग(AEW) गुजर रही है। लेकिन समय बीतने के साथ WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बन चुकी है।अमेरिका ही नहीं बल्कि एशिया, अफ्रीका समेत दुनिया के सातों महाद्वीपों में WWE के लाखों-करोड़ों फैंस मौजूद हैं। सबसे खास बात तो ये है कि अब अन्य देशों के प्रो रेसलर्स भी WWE में बहुत सफलता प्राप्त कर रहे हैं। जापान से लेकर भारत और पाकिस्तानी मूल के रेसलर्स भी दुनिया की सबसे बाद प्रो रेसलिंग ब्रांड में जगह बना चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो बैकी लिंच को WWE में कभी नहीं हरा पाईइसी बात को ध्यान में रखे हुए इस आर्टिकल में ऐसे कुछ एशियाई रेसलर्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं।पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल View this post on Instagram Unfortunately I had to go under the knife again to fix some knee issues. The journey has hit a speed bump, but I will be back stronger than ever. A post shared by Raj Dhesi / The Maharaja (@jindermahal) on Jun 5, 2020 at 6:51am PDTभारतीय मूल के कनाडाई प्रो रेसलर जिंदर महल ने साल 2010 में WWE को ज्वाइन किया था और 2014 तक कंपनी के साथ जुड़े रहे। उस समय वो ड्रू मैकइंटायर और हीथ स्लेटर के साथ 3MB टीम का हिस्सा हुआ करते थे।ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिन्हें फैंस WWE में एक आखिरी मैच के लिए वापसी करते देखना चाहते हैंज्यादा सफलता ना मिलने के कारण 2014 में WWE को छोड़ने के बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया। लेकिन 2016 में उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर WWE में वापसी की और थोड़े समय बाद ही वर्ल्ड चैंपियन भी बने।No @HkyNightPunjabi broadcast tonight, but we got #Punjabi hockey content. @WWE Superstar @JinderMahal texted me this. We know who the champ is supporting in the #NHL Playoffs: his hometown #Flames! pic.twitter.com/2NVndG39va— Randip Janda (@RandipJanda) August 8, 2020दुर्भाग्यवश उनका करियर लगातार चोटों से घिरा रहा है और अभी भी चोट के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं। लेकिन चोट लगने से पूर्व कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें उस समय WWE चैंपियन रहे ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने वाला था।मैकइंटायर और जिंदर असल जिंदगी में भी बहुत अच्छे दोस्त हैं और इनकी WWE में दुश्मनी ना केवल मैकइंटायर को एक बेहतर चैंपियन बना सकती थी बल्कि इससे जिंदर महल के कैरेक्टर को भी काफी फायदा पहुंच सकता था।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जिन्हें विंस मैकमैहन ने WWE सुपरस्टार्स से करने के लिए मना किया