WWE Raw, 21 जनवरी 2019: शो में सबसे बेकार प्रदर्शन करने वाले 3 रैसलर 

Enter caption

#2 लेसी इवांस

Ad
Suddenly, Lacey Evans hits the scene to deride her fellow Superstars.

लेसी इवांस जबसे मेन रोस्टर का हिस्सा बनी हैं, तबसे उनको किसी कहानी का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वो एक बार बैकस्टेज ज़रूर दिखीं लेकिन उसके अलावा उन्होंने कुछ ख़ास काम नहीं किया है। एक परफ़ॉर्मर के तौर पर उन्होंने निराश ही किया है और इस हफ्ते उसी कड़ी में जब उन्होंने अकेले आकर इस बात का ऐलान किया कि वो ही रॉयल रंबल मैच जीतेंगी तो सभी को काफी अजीब लगा।

Ad

इसकी ख़ास वजह ये थी कि ना तो उन्होंने किसी तरह की कहानी में हिस्सा लिया और ना ही फैंस उनसे कनेक्ट कर पा रहे थे। अगर आपने ध्यान दिया हो तो जब वो बोल रही थीं उस समय फैंस की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा था। ये बात बताती है कि उनके काम में कितनी कमी है और उन्हें कितना बेहतर होने की ज़रूरत है।


#1 ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar may return on RAW this week

ये इकलौते ऐसे रैसलर हैं, जिन्हें पार्ट टाइमर होने की वजह से काफी बुरा कहा जाता है और ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते भी कुछ ख़ास कमाल करते हुए नहीं दिखे। शो की शुरुआत इनसे ज़रूर हुई लेकिन पूरे सैगमेंट में वो चुप ही रहे और आखिरकार इन्होंने एक अच्छे ओपनिंग मैच को खराब कर दिया।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications