3 बुरी चीज़ें जो अब यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के कारण WWE में हो सकती हैं 

Brock Lesnar winning the WWE Universal Championship at WWE Crown Jewel PPV

ब्रॉक लैसनर ने इस साल रोमन रेंस के खिलाफ WWE समरस्लैम में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा दी थी। सभी ने यही उम्मीद की थी कि वह अब काफी समय तक तो WWE में नजर नहीं आने वाले हैं। हालांकि इसके बाद WWE हैल इन ए सेल में उन्होंने अपनी वापसी की और आते ही अपनी जगह क्राउन ज्वेल के मैच कार्ड में बना ली। उनका मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होने वाला था।

सब जानते थे कि रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लेंगे लेकिन, कुछ हफ्तों के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें ब्लड कैंसर है और इस कारण उन्हें कंपनी से कुछ समय के लिए जाना पड़ा। अपनी बीमारी के चलते रोमन को चैंपियनशिप तक कंपनी का वापस सौंपनी पड़ी और फिर सब यही मान रहे थे स्ट्रोमैन, लैसनर को हराकर अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतेंगे। लेकिन WWE ने एक बार फिर इसका उल्टा किया और अब फैंस फिर गुस्सा हो चुके हैं।

आइए जानें ऐसी 5 चीजों के बारे में जो लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए कंपनी में होने वाली हैं

#3 यूनिवर्सल चैंपियनशिप काफी कम देखने को मिलेगी

Brock Lesnar is speculated to lose the title at next year's WrestleMania

ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उसके बाद WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में उन्होंने समोआ जो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को पहली बार डिफेंड किया और वहीं आख़िरी बार उन्होंने अपनी चैंपियनशिप को इस साल समरस्लैम में डिफेंड किया था।

लैसनर जब तक चैंपियन थे फैंस को ये टाइटल काफी कम देखने को मिलता था। उसके बाद रोमन रेंस ने इन्हें हरा दिया था। जब रोमन रेंस ने लैसनर को हराया था तब तक ब्रॉक ने सिर्फ 7 बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी।

वहीं रोमन रेंस ने सिर्फ 2 महीने के अंदर अपनी चैंपियनशिप को ज्यादा डिफेंड कर लिया था। इससे पता लगता है कि लैसनर कितने कम मुकाबले लड़ते हैं। मौजूदा अफ़वाहों के अनुसार लैसनर सिर्फ दो बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। अब सब यह मान रहे हैं कि अगले साल रैसलमेनिया में वह अपनी चैंपियनशिप हारेंगे।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#2 मंडे नाईट रॉ को होगा नुकसान

Lesnar is rumored to appear on WWE TV only three-times

जब रोमन रेंस ने WWE की यूनिवर्सल चैंपियनशिप पहली बार जीती थी तब मंडे नाइट रॉ की रेटिंग बढ़ने लगी थी। रोमन रेंस को फेस पसंद करने लगे थे क्योंकि वह हर हफ्ते के टाइटल के साथ कंपनी के अंदर नजर आते थे।

इसके अलावा जब रोमन ने अपनी चैंपियनशिप को वापस सौंप दिया तब रॉ की रेटिंग्स दोबारा गिरने लगी थीं। फैंस यही मान रहे थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चैंपियनशिप जीतकर मंडे नाइट रॉ की हालत को सुधारेंगे। हालांकि क्राउन ज्वेल में ऐसा नहीं हुआ और लैसनर ने इस टाइटल को जीत लिया।

अब ज्यादातर फैंस ने ठान लिया है कि अब वो WWE को नहीं देखेंगे। इससे तो मंडे नाइट रॉ को सिर्फ नुकसान ही होगा क्योंकि लैसनर काफी कम नजर आने वाले हैं और एक बार फिर टाइटल को भी नुकसान पहुंचने वाला है अगर उनकी जगह एक फुल टाइम रैसलर चैंपियन बनता तब जिसे अच्छी होते हुए नजर आ सकती हैं।

मौजूदा अफ़वाहों के अनुसार लैसनर WWE में सिर्फ तीन बार नजर आने वाले हैं और अगर उनका आखिरी मुकाबला अगले साल रैसलमेनिया 35 में होने वाला है तो यह काफी लंबा ब्रेक होगा। इससे मंडे नाइट रॉ की हालत काफी ज्यादा बिगड़ सकती है।

#1 एजे स्टाइल्स एक बार फिर हारेंगे

https://statico.sportskeeda.com/editor/2018/11/442ef-15411861434802-800.jpg

पिछले साल WWE सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियन) ने ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियन) का सामना किया था। इस इवेंट में स्टाइल्स लैसनर पर भारी पड़ते हुए नजर आए थे। लेकिन इसके बावजूद लैसनर ने उन्हें बुरी तरीके से हरा दिया। अब इस साल का सर्वाइवर सीरीज़ कुछ दिनों के अंदर होने वाला है और एक बार फिर लैसनर और स्टाइल्स के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला होने वाला है।

फिलहाल ऐसा ही लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर पिछली बार की तरह स्टाइल्स को हरा देंगे। अगर ऐसा इस बार भी होता है तब एजे स्टाइल्स को काफी नुकसान होगा। वह WWE चैंपियनशिप तो नहीं हारेंगे लेकिन फिर भी उनकी इमेज पर असर पड़ेगा।

इसके अलावा लैसनर पिछले साल भी जीते थे तो इसलिए इस बार एजे स्टाइल्स को मुकाबला जीतना चाहिए।

हालांकि WWE सिर्फ वही करती है जो उन्हें करना है और संभावना थोड़ी कम है कि एजे स्टाइल्स, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े रैसलर को हराने देंगे।

लेखक- केविन कूपर अनुवादक- ईशान शर्मा

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications