WWE Saturday Night's Main Event में हुए 3 धमाकेदार मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे

WWE Saturday Night
WWE Saturday Night's Main Event का बड़ा इतिहास रहा है (Photos: WWE.com & WWE.com Video Screenshot)

Best Matches in Saturday Night's Main Event History: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Saturday Night's Main Event 2024 है। इसके लिए चार चैंपियनशिप मुकाबले पहले से ही घोषित हैं। इस इवेंट को अब तक 36 बार किया जा चुका है और 2024 का शो 37वां मौका होगा, जब फैंस इसको होते हुए देखेंगे। इतने लंबे सफर में इस शो ने ऐसे तीन मुकाबले दिए हैं जो एक्शन, एंटरटेनमेंट और स्टोरी तीनों ही मामलों में फैंस को बेहद पसंद आए थे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन मैच बताने वाले हैं जो WWE Saturday Night's Main Event के इतिहास में सबसे अच्छे हैं और उन्हें सालों तक फैंस याद रखेंगे।

#3 हॉन्की टॉन्क मैन और रैंडी सैवेज ने 1987 में हुए WWE Saturday Night's Main Event में प्रभावित किया था

Saturday Night's Main Event के बारहवें शो में फैंस को हॉन्की टॉन्क मैन vs रैंडी सैवेज देखने को मिला था। 23 सितंबर 1987 को हुए और 3 अक्टूबर को टीवी पर दिखाए गए इस मैच में रैंडी द्वारा हॉन्की को उनकी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया गया था। चैंपियन ने विरोधी को हराने के लिए सभी तरीके इस्तेमाल किए जिनकी उम्मीद की जा सकती थी लेकिन फिर टॉन्क ने सैवेज पर जीत दर्ज करने के प्रयास में उनपर गिटार हिट कर दिया। द हार्ट फाउंडेशन ने चैंपियन की मदद की। रैंडी की साथी मिस एलिजाबेथ बैकस्टेज भागीं और फिर हल्क होगन को लेकर आईं। रैंडी और होगन ने ना सिर्फ सभी को बाहर किया, बल्कि सैवेज ने हॉन्की टॉन्कमैन को डिसक्वालिफिकेशन से हराकर मैच जीत लिया।

#2 ब्रिटिश बुलडॉग vs शॉन माइकल्स को 1992 में WWE Saturday Night's Main Event का स्टार कहा जा सकता है

ब्रिटिश बुलडॉग 14 नवंबर 1992 को हुए WWE Saturday Night's Main Event में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर एंट्री कर रहे थे। इस मैच को शॉन माइकल्स के करियर का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है। द हार्टब्रेक किड उस समय इस कारण से भी पसंद किए जाते थे, क्योंकि इनके प्रोमो और स्वीट चिन म्यूजिक मूव किसी को चित कर सकते थे। मैच के दौरान बुलडॉग ने शॉन पर कई अंडरहैड मूव हिट करना चाहे लेकिन माइकल्स सबका तोड़ निकाल रहे थे। एक समय पर शॉन पर बुलडॉग ने फिगर फोर लगाया लेकिन माइकल्स ने उसको काउंटर कर दिया। जब हार्ट फैमिली मेंबर ने सुपरप्लेक्स देना चाहा, तो उसको शॉन ने पिन में बदलकर टाइटल जीत लिया।

#1 WWE Saturday Night's Main Event 1989 का हाइलाइट हल्क होगन vs बिग बॉसमैन था

हल्क होगन vs बिग बॉसमैन से पहले हल्कस्टर के साथी ज्यूस ने उनपर हमला कर दिया था। इस मैच में हल्क अपने WWF टाइटल को बिग बॉसमैन के खिलाफ एक स्टील केज में डिफेंड कर रहे थे। यह WrestleMania V के बाद उनका पहला टाइटल डिफेंस था। होगन ने मैच में बढ़त बनाने और बॉसमैन को चित करने के इरादे से 27 मई 1989 को हुए इस शो और मैच में अपने विरोधी को स्टील केज के ऊपर से सुप्लेक्स दिया था। उस समय यह मूव कोई नहीं करता था इसलिए सबको हैरानी हुई थी। हल्क ने अपने मैच में जीत दर्ज की थी और यह पल बेहद खास है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications