इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड काफी अच्छा रहा, कुछ चोटिल सुपरस्टार ने वापसी की जबकि केविन ओवेंस के सैगमेंट को काफी पसंद किया गया। ड्रू मैकइंटायर ने अपने दोस्त के खिलाफ मैच लड़ा। नई बेल्ट को दिखाया गया जबकि असुका और बेली का मेन इवेंट बहुत ही शानदार था। लगभग 20 मिनट तक चले इस मैच को पसंद किया गया जबकि ये भी साबित हुआ कि WWE का विमेंस डिविजन बहुत मजबूत है। इसके अलावा यहां हम बात करेंगे उन 3 धमाकेदार चीज़ों की जो इस हफ्ते रॉ के दौरान देखने को मिली।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का जैलिना वैगा की टीम का साथ देना
पिछले कुछ हफ्तों से दिग्गजों पर अटैक कर रहे रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते यंग रेसलर्स के साथ टीम बनाई और मैच लड़ा। रैंडी ऑर्टन ने एंजल गार्जा और एंड्राडे के साथ टीम बनाकर बिग और वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बिग शो की टीम जीत नहीं पाई लेकिन इस स्टोरीलाइन से साफ हो रहा है कि बिग शो और ऑर्टन की कहानी आगे बढ़ने वाली है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में रैंडी ऑर्टन और जैलिना वैगा एक मजबूत टीम बना लेंगे।
केविन ओवेंस और WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो की एक टीम
इस हफ्ते पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने दस्तक देकर अपने शो में सैथ रॉलिंस को गेस्ट बुलाया। दोनों के बीच बहस चल ही रही थी कि रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक वहां आ गए। ओवेंस और मिस्टीरियो ने टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के खिलाफ टैग टीम लड़ा। ये जोड़ी फैंस को खासी पसंद आई जबकि जबरदस्त एक्शन इस मैच में देखने को मिला।
मैच को केविन ओवेंस और रे मिस्टीरियो ने जीत लिया। मैच के बाद रे मिस्टीरियो ने शर्त बताते हुए कहा कि एक्सट्रीम रूल्स में उनके और रॉलिंस के बीच "आय फ़ॉर एन आय" मैच देखने को मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि केविन ओवेंस पीपीवी में मिस्टीरियो की मदद के लिए आएंगे।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और हीथ स्लेटर का सैगमेंट
इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर के दोस्त हीथ स्लेटर ने दस्तक दी। दरअसल, ड्रू के प्रोमो कर रहे थे कि डॉल्फ ने एंट्री की और हीथ को बुलाया। हीथ और ड्रू के बीच बहस हुई, इतना ही नहीं हीथ WWE चैंपियन ड्रू को थप्पड़ तक मार दिया। जिसके बाद दोनों का मैच हुआ जिसको आसानी से ड्रू ने जीत लिया। मैच के बाद डॉल्फ ने हीथ पर अटैक किया जबतक ड्रू अपने दोस्त के बचाने के लिए आते डॉल्फ भाग गए थे। फिर क्या था दोनों दोस्त भावुक हुए जबकि हीथ ने ड्रू को गले लगाया। ये सैगमेंट काफी जबरदस्त था जिसने रॉ को धमाकेदार शुरुआत दी थी।