इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड काफी अच्छा रहा, कुछ चोटिल सुपरस्टार ने वापसी की जबकि केविन ओवेंस के सैगमेंट को काफी पसंद किया गया। ड्रू मैकइंटायर ने अपने दोस्त के खिलाफ मैच लड़ा। नई बेल्ट को दिखाया गया जबकि असुका और बेली का मेन इवेंट बहुत ही शानदार था। लगभग 20 मिनट तक चले इस मैच को पसंद किया गया जबकि ये भी साबित हुआ कि WWE का विमेंस डिविजन बहुत मजबूत है। इसके अलावा यहां हम बात करेंगे उन 3 धमाकेदार चीज़ों की जो इस हफ्ते रॉ के दौरान देखने को मिली।This round goes to the EMPRESS.#WWERaw @WWEAsuka pic.twitter.com/ynDQI2IVfk— WWE Universe (@WWEUniverse) July 7, 2020WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का जैलिना वैगा की टीम का साथ देनाRawपिछले कुछ हफ्तों से दिग्गजों पर अटैक कर रहे रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते यंग रेसलर्स के साथ टीम बनाई और मैच लड़ा। रैंडी ऑर्टन ने एंजल गार्जा और एंड्राडे के साथ टीम बनाकर बिग और वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि अच्छे प्रदर्शन के बाद भी बिग शो की टीम जीत नहीं पाई लेकिन इस स्टोरीलाइन से साफ हो रहा है कि बिग शो और ऑर्टन की कहानी आगे बढ़ने वाली है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में रैंडी ऑर्टन और जैलिना वैगा एक मजबूत टीम बना लेंगे।Chalk one up for @Zelina_VegaWWE and @RicFlairNatrBoy's crew.@RandyOrton hits @Erik_WWE with the #RKO to secure the VICTORY for himself, @AndradeCienWWE & @AngelGarzaWwe! #WWERaw pic.twitter.com/qUfBJIoTmx— WWE (@WWE) July 7, 2020