WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है और कई सारे लोग WWE को देखना पसंद करते हैं। कई सारे लोग इस वजह से WWE के शोज़, इवेंट्स और पीपीवी में मुकाबलों का मजा लेने के लिए जाते हैं। हमेशा ही कंपनी के पास काफी ज्यादा मात्रा में क्राउड मौजूद रहती हैं।पिछले कुछ महीनों में क्राउड का असली महत्व सामने आया है। WWE लॉकडाउन की वजह से परफॉर्मेंस सेंटर से शोज़ का आयोजन कर रहा था और अब थंडरडोम में डिजिटल क्राउड के सामने WWE के एपिसोड देखने को मिल रहे हैं। इसके बावजूद सालों से क्राउड WWE का अहम हिस्सा रहा है। दर्शकों की वजह से कई सारे मुकाबले यादगार बने हैं।@WWEgames @btaccino95: #ReliveHistory Wrestlemania 20 @Goldberg vs @BrockLesnar special guest ref. @steveaustinBSR pic.twitter.com/NbEly2pLEV— Brandon Taccino (@btaccino95) August 19, 2013ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब रोमन रेंस ने सभी को चौंकाते हुए अजीब तरीके से स्पीयर दिया इसके साथ कुछ ऐसे भी शानदार मैच रहे हैं जिनका मजा लाइव फैंस ने पूरी तरह खराब कर दिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 मौकों के बारे में जहां फैंस ने मैच का मजा पूरी तरह खराब कर दिया।3- ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग (WWE रेसलमेनिया 20)What a beautiful Spear..2004 WrestleMania 20 @Goldberg vs @BrockLesnar also @steveaustinBSR as the guest referee. #ThrowbackThursday pic.twitter.com/ezZ5o7gSJm— Angelo (@AngeloHabs4life) January 5, 2017रेसलमेनिया 20 में रेसलिंग जगत के दो सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स का WWE की रिंग के अंदर सामना हुआ था। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच हर कोई मैच देखना चाहता था। इसके बावजूद उस दौरान पता चला कि दोनों ही सुपरस्टार्स अलग-अलग कारणों की वजह से इस मैच के बाद WWE छोड़ने वाले हैं।फैंस को ये चीज़ पसंद नहीं आयी। इस वजह से जब मुकाबला हुआ तो उन्हें काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा। इसके साथ कई सारी अलग-अलग चैंट्स लगने लगी। दोनों ने काफी अच्छा मैच दिया था लेकिन फैंस ने इसे निराशाजनक बना दिया और ड्रीम मुकाबले का मजा पूरी तरह खराब हो गया।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगाया