Betrayals Possible WWE Backlash 2025: WWE बैकलेश (Backlash 2025) में अब तक कई मुकाबले बुक किए गए हैं। इनमें से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) vs रैंडी ऑर्टन मुकाबले पर सबकी नजर है। इस मुकाबले में जॉन एक हील के तौर पर एंट्री करने वाले हैं। उनके Elimination Chamber 2025 में हील टर्न की तरह ही कई रेसलर्स अगले महीने होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। इस आधार पर आइए जानते वह तीन बड़े धोखे जो WWE Backlash 2025 में फैंस को देखने को मिल सकते हैं।
#3 रिया रिप्ली WWE सुपरस्टार विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई को धोखा दे सकती हैं
रिया रिप्ली ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई और बियांका ब्लेयर के खिलाफ WrestleMania 41 में एक मुकाबला किया था। इसके दौरान रिया को ना तो पिन किया गया और ना ही उन्हें जीत मिली। अब साल के सबसे बड़े शो के बाद इयो पर NXT सुपरस्टार्स रॉक्सेन परेज़ और जूलिया ने अक्सर हमला किया है। ऐसे में रिया उनकी मदद के लिए सामने आई हैं। अब अगर यही स्थिति रही, तो रिया और इयो एक टैग टीम मैच में जूलिया और रॉक्सेन परेज़ से Backlash 2025 में मुकाबला कर सकती हैं। इस दौरान रिप्ली द्वारा स्काई को धोखा दिया जा सकता है। यह घटना बाद में दोनों के बीच एक विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का आधार बन सकता है।
#2 सैमी ज़ेन WWE Backlash 2025 में सैथ रॉलिंस के साथ जुड़ सकते हैं
सैमी ज़ेन हालिया Raw एपिसोड में नजर आए थे। सैमी ने सैथ रॉलिंस को बुरा कहा, जबकि रॉलिंस ने उन्हें अपने ऊपर होने वाले हमले से बचाने का एक ऑफर दिया। उसको ज़ेन ने मना कर दिया। इसके चलते शो के मेन इवेंट में उनकी हालत खराब कर दी गई थी। स्थिति को देखते हुए यह संभव है कि पिछले हफ्ते हुए हमले के चलते रोमन रेंस और सीएम पंक आने वाले समय में एक टैग टीम बनाकर Backlash 2025 में ब्रॉन ब्रेकर और सैथ रॉलिंस से मुकाबला करें। उस दौरान सैमी नजर आकर यह जताने की कोशिश कर सकते हैं कि वह रोमन की मदद करने आए हैं। हालांकि सबको चौंकाते हुए वह रोमन पर हमला करके स्टोरी मजेदार बना सकते हैं।
#1 कोडी रोड्स अपनी आत्मा को WWE दिग्गज द रॉक को बेच सकते हैं
Elimination Chamber 2025 में तब के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की जगह जॉन सीना ने अपनी आत्मा द रॉक को बेच दी थी। रोड्स के फैसले के चलते उन्हें अपना टाइटल WrestleMania 41 में जॉन के हाथों हारना पड़ा था। अब अगर रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले के अंतिम पलों में कोडी रोड्स नजर आएं और ऑर्टन को धोखा दे दें, तो मजा कई गुना बढ़ जाएगा। रोड्स को एक बेबीफेस दिखाया जाता है, लेकिन अपने दोस्त को धोखा देकर अपनी आत्मा द रॉक को बेचकर वह प्रीमियम लाइव इवेंट को शानदार बना देंगे।