WWE दिग्गज John Cena के 3 धमाकेदार मैच जो Crown Jewel 2023 में देखने को मिल सकते हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना Crown Jewel में लड़ सकते हैं
WWE दिग्गज जॉन सीना Crown Jewel में लड़ सकते हैं

John Cena: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। इस शो के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) का बड़ा मैच तय हो गया है। जॉन सीना (John Cena) भी इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। सीना भी शो में मैच लड़ सकते हैं और उन्होंने इस चीज़ के साफ तौर पर संकेत दे दिए हैं।

जॉन सीना की अभी ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी चल रही है और कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जिनके खिलाफ सीना एक्शन में नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम जॉन सीना से जुड़े 3 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करेंगे जो Crown Jewel 2023 में देखने को मिल सकते हैं।

3- WWE Crown Jewel 2023 में John Cena vs Jimmy Uso मैच हो सकता है

youtube-cover

जॉन सीना और जिमी उसो के बीच काफी हफ्तों से अनबन देखने को मिली है। जॉन सीना की वापसी पर जिमी उसो के साथ उनका कंफ्रंटेशन देखने को मिला था। इसके बाद से ही सीना की ब्लडलाइन के खिलाफ कहानी शुरू हुई। ऐसे में जिमी उसो और जॉन सीना के बीच जरूर एक सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है।

जॉन सीना और जिमी उसो के मुकाबले को बुक करने के लिए Crown Jewel 2023 एक अच्छा विकल्प रहेगा। जे उसो खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में साबित कर रहे हैं और अब उसी तरह से जिमी को भी मौका मिलना चाहिए। अगर उन्हें जॉन के खिलाफ चांस मिलता है, तो यह सही मायने में एक रोचक चीज़ रहने वाली है।

2- जॉन सीना और जे उसो vs सोलो सिकोआ और जिमी उसो

youtube-cover

Fastlane 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट ने टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो का सामना किया था। नाइट अब रेंस के खिलाफ अपनी कहानी शुरू कर चुके हैं। Raw के आखिरी एपिसोड में जिमी उसो ने जे पर हमला किया था। इसी कारण जे उसो और कोडी रोड्स अपनी टैग टीम चैंपियनशिप गंवा बैठे थे।

जे उसो ने SmackDown के हालिया एपिसोड में आकर जिमी उसो को निशाना बनाया था। बाद में निक एल्डिस ने उन्हें और एडम पीयर्स को बिल्डिंग से बाहर भेज दिया था। जॉन सीना और सोलो सिकोआ के बीच भी अनबन देखने को मिली है। साफ तौर पर WWE ने बड़े टैग टीम मैच के संकेत दे दिए हैं। जे उसो अब जॉन सीना के साथ टीम बनाकर जिमी उसो और सोलो सिकोआ के खिलाफ Crown Jewel 2023 में टैग टीम मैच लड़ सकते हैं।

1- जॉन सीना vs सोलो सिकोआ

youtube-cover

जॉन सीना और सोलो सिकोआ के बीच कई बार स्टेयरडाउन देखने को मिल चुका है। दोनों ही रेसलर्स के बीच फैंस जरूर एक मैच देखना चाहेंगे। SmackDown के हालिया एपिसोड में जब जॉन सीना ने पूरे रोस्टर को लड़ने के लिए चैलेंज किया, तो सोलो सिकोआ बाहर आए। वो जॉन सीना के साथ ब्रॉल का हिस्सा बने।

जॉन सीना और सोलो सिकोआ के बीच यहां से मैच टीज़ हो गया था। सीना का अंत में सिकोआ पर पलड़ा भारी रहा था। ऐसे में अब दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिल सकता है। सीना सीधा Crown Jewel 2023 में सोलो के खिलाफ लड़ सकते हैं। यह कई फैंस के लिए ड्रीम मैच की तरह होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now