Money in the Bank 2023: WWE फैंस की निगाह इस समय कंपनी के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) पर टिकी हुई है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर WWE ने कई बड़े मैचों का ऐलान किया है, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। शो में दो Money in the Bank लैडर मैच होंगे। रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना द उसोज़ से होगा। कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो रिंग में आमने-सामने नज़र आएंगे। वहीं, सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, WWE अभी भी मैच कार्ड में कई और मुकाबलों को शामिल कर सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो Money in the Bank 2023 के लिए WWE बुक कर सकता है। 3- WWE Money in the Bank में Rhea Ripley और Raquel Rodriguez के बीच मैच बुक हो सकता हैDion Gray@primetime0493Raquel Rodriguez watches Rhea Ripley on screen #WWERaw #RaquelRodriguez1Raquel Rodriguez watches Rhea Ripley on screen #WWERaw #RaquelRodriguez https://t.co/WiuyzzI1Pcरिया रिप्ली ने 2023 के विमेंस Royal Rumble मैच में जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने WrestleMania में शार्लेट फ्लेयर को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद वो अब चैंपियन हैं। WWE उनके अगले टाइटल डिफेंस को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकता है।हाल के समय में Raw में WWE लगातार रिया रिप्ली और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच टेंशन दिखा रहा है। ऐसे में अब WWE Money in the Bank के लिए इन दोनों स्टार्स को एक-दूसरे के खिलाफ बुक कर सकता है। ये इस शो का सबसे यादगार मुकाबला साबित हो सकता है। दोनों ही स्टार्स NXT में भी कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा बन चुकी हैं।2- ऑस्टिन थ्योरी, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रख सकते हैंBrock@itsbrocklesnar#AustinTheory felt the wrath of the All Mighty one year ago today!#AustinTheory felt the wrath of the All Mighty one year ago today! https://t.co/9VyL0ariSMऑस्टिन थ्योरी ने पिछले साल Survivor Series WarGames के दौरान यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। तब से वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। हालांकि, वो अपने टाइटल को अभी तक ज्यादा बार डिफेंड करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं। वो लगातार इससे बचते हुए दिखाई देते हैं।WWE उन्हें Money in the Bank के लिए बुक कर सकता है। वो शो में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रख सकते हैं। इसमें कोई भी स्टार उनके खिलाफ रिंग में नज़र आ सकता है। WWE इस मैच में किसी यूनाइटेड किंगडम के रेसलर को जवाब देने के लिए बुक कर सकता है। 1- मैट रिडल और गुंथर के बीच हो सकता है मुकाबलाCrispyWrestling@CrispyWrestleGunther vs Matt Riddle at MITB is surely happening or will be announced very soon #WWERaw14213Gunther vs Matt Riddle at MITB is surely happening or will be announced very soon #WWERaw https://t.co/HFR94H9woNWWE में वापस आने के बाद से ही मैट रिडल, गुंथर के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। रिडल इस समय चैंपियन बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें हर बार हार का सामना करना पड़ रहा है। वो अभी तक गुंथर के साथ स्टोरीलाइन में कमजोर ही दिखाई दे रहे हैं।ऐसे में गुंथर से बदला लेने के लिए वो WWE Money in the Bank में उन्हें मैच के लिए चैलेंज कर सकते है। रिडल इस समय चोटिल भी हैं, जिस वजह से उन्हें फैंस की तरफ से बेबीफेस रिएक्शन मिल सकता है। इसके अलावा ये मैच भी शो के लिए यादगार हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।