3 बड़े मैच जो WWE SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा Backlash France 2024 के लिए ऑफिशियल हो सकते हैं

Ujjaval
WWE Backlash France के कार्ड में कुछ और मैच जुड़ सकते हैं
WWE Backlash France के कार्ड में कुछ और मैच जुड़ सकते हैं

Backlash France 2024: WWE बैकलैश फ्रांस (Backlash France 2024) के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं। पहली बार फ्रांस में कंपनी का कोई शो देखने को मिलेगा। WWE जरूर इसे खास बनाना चाहता है और इसी वजह से उन्होंने 5 तगड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। अभी इसमें कुछ अन्य मैचों को भी शामिल किया जा सकता है।

Ad

Backlash से पहले SmackDown का एक एपिसोड बाकी है। WWE द्वारा ब्लू ब्रांड के इस शो द्वारा कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो WWE SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा Backlash France 2024 के लिए ऑफिशियल हो सकते हैं।

3- WWE Backlash France 2024 के लिए बैकी लिंच vs लिव मॉर्गन विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हो सकता है तय

Ad

बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच हाल ही में स्टोरीलाइन की शुरुआत हुई है। लिंच ने बैटल रॉयल मैच जीतकर विमेंस वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया था। इस मुकाबले के अंत में उन्होंने लिव को एलिमिनेट करके ही जीत दर्ज की थी। इसके बाद लिव ने अगले हफ्ते बैकी के खिलाफ मैच की मांग की थी। मॉर्गन ने नाया जैक्स जैसी तगड़ी स्टार पर हाल ही में जीत भी दर्ज की और बैकी बैकस्टेज उनके प्रदर्शन से प्रभावित नज़र आई थीं।

यहां से क्लियर हो गया है कि बैकी लिंच और लिव मॉर्गन के बीच भविष्य में मैच जरूर होगा। SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा WWE इन दोनों के बीच विमेंस टाइटल के लिए मैच का ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर सकता है। Backlash France 2024 में दोनों विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनकर फैंस का ध्यान खींच सकती हैं और सभी का जमकर मनोरंजन कर सकती हैं।

2- WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो vs कार्लिटो

youtube-cover
Ad

कार्लिटो काफी महीनों से रे मिस्टीरियो के फैक्शन LWO का हिस्सा थे। WrestleMania XL से पहले किसी ने ड्रैगन ली पर हमला किया था और इसी कारण वो बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। SmackDown के आखिरी एपिसोड द्वारा पता चला कि असल में ड्रैगन ली पर उनके ही फैक्शन के सदस्य कार्लिटो ने हमला किया था। इसके बाद पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने ली पर हमला किया और उन्हें रे मिस्टीरियो पर धक्का देते हुए भाग गए

कार्लिटो ने अपने फैक्शन और रे मिस्टीरियो दोनों को धोखा देकर हील टर्न ले लिया है। यह चीज़ साफ तौर पर Hall of Famer को पसंद नहीं आई होगी। इसी वजह से वो SmackDown के अगले एपिसोड में एक प्रोमो कट कर सकते हैं। इसी बीच वो कार्लिटो को एक सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं और फिर दोनों के बीच Backlash France 2024 के लिए कंपनी द्वारा मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है।

1- सैमी ज़ेन vs ब्रॉन्सन रीड vs चैड गेबल (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

Ad

सैमी ज़ेन और चैड गेबल की स्टोरीलाइन पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है। ब्रॉन्सन रीड ने भी खुद को इसका हिस्सा बना लिया है। तीनों सुपरस्टार्स के बीच फैंस एक मैच देखना चाहते हैं। कई लोगों ने अभी तक सोशल मीडिया पर उनके बीच Backlash France 2024 में मैच बुक करने की मांग की है। WWE की नज़र जरूर इस चीज़ पर गई होगी।

साफ तौर पर फैंस इन तीनों के बीच मैच को किसी साप्ताहिक एपिसोड में नहीं देखना चाहेंगे। इवेंट से पहले होने वाले SmackDown के अगले एपिसोड में कमेंटेटर्स द्वारा आधिकारिक तौर पर सैमी ज़ेन, चैड गेबल और ब्रॉन्सन रीड के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मैच ऑफिशियल किया जा सकता है। अगर यह तीनों रेसलर्स को Backlash France 2024 में समय दिया गया, तो वो मिलकर जरूर अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीत सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications