3 सबसे बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिलीं

WWE
Raw में क्या गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

Raw Mistakes (21 October 2024): इस हफ्ते हुआ रॉ (WWE Raw) का एपिसोड समाप्त हो गया है। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच हुए धमाकेदार सैगमेंट के साथ हुई और मेन इवेंट में आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिला, जिसमें जबरदस्त बवाल मचा। ब्रॉन ब्रेकर, न्यू डे, LWO जैसे स्टार्स ने अपने-अपने मैचों को जीता। इसके अलावा ब्लडलाइन और Wyatt Sick6 ने भी जबरदस्त बवाल मचाया। इन सभी चीज़ों के बावजूद Raw में ऐसी कई गलतियां हुई, जिसने फैंस को काफी निराश किया और इस आर्टिकल में हम ऐसी ही गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं।

#) WWE Raw में रोमन रेंस और जिमी उसो का जे उसो की मदद के लिए आगे नहीं आना

जे उसो और ब्रॉन ब्रेकर के बीच मेन इवेंट में आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मैच में सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन का दखल देखने को मिला। टोंगा ब्रदर्स ने रेफरी का ध्यान भटकाया और इस बीच जेकब फाटू ने जे उसो पर सुपरकिक लगाई और यहां तक कि उन्हें कमेंट्री टेबल पर समोअन ड्रॉप भी दिया। इसी अटैक का फायदा ब्रेकर ने उठाकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

इस मैच के दौरान रोमन रेंस या जिमी उसो का जे की मदद करने के लिए नहीं आना काफी चौंकाने वाला रहा। SmackDown में हुए सैगमेंट के बाद यह साफ था कि ब्लडलाइन इस मैच में दखल दे सकता है और ऐसे में रोमन-जिमी को जे का साथ चाहिए था, तो उनके लिए सबसे बेहतर तरीका जे की मदद करना था। इससे वो जे का विश्वास जीत सकते थे और उन्हें साथी भी मिल जाता। हालांकि, कंपनी ने अलग ही राह पकड़ते हुए फैंस को निराश किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE से बड़ी गलती हुई।

#) WWE Raw के मेन इवेंट में रेफरी से हुई बड़ी लापरवाही

हमने जैसे आपको बताया कि Raw के मेन इवेंट में ब्लडलाइन का दखल देखने को मिला और जेकब फाटू ने जे उसो पर जबरदस्त तरीके से अटैक भी किया था। इसमें रेफरी की लापरवाही भी देखने को मिली। टोंगा ब्रदर्स को लेकर जब ऑफिशियल्स बैकस्टेज ले जा चुके थे, उसके बाद भी रिंगसाइड एक्शन पर ध्यान नहीं देना रेफरी की बड़ी गलती थी।

रेफरी ने ध्यान ही नहीं दिया कि रिंग के बाहर जेकब फाटू ने जे उसो को सुपरकिक लगाई और फिर समोअन ड्रॉप भी लगाया। रेफरी अपना काम सही से करते और अपने आसपास हो रहे एक्शन पर ध्यान देते तो आईसी चैंपियनशिप मैच का अंत DQ के जरिए होता। इसके साथ ही जे अभी भी आईसी चैंपियन होते। रेफरी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होती है और अगर वो ऐसी गलतियां करेंगे तो किसी का भला नहीं होगा।

#) WWE सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज़ क्या अपना काम सही से कर रही हैं?

Bad Blood 2024 में राकेल रॉड्रिगेज़ ने लिव मॉर्गन के बॉडीगार्ड के रूप में वापसी की। इस बीच राकेल ने दावा किया कि रिया को लिव तक पहुंचने से पहले उनसे निपटना होगा, लेकिन वो अपनी बातों को एक्शन में तब्दील नहीं कर पाई हैं। WWE Raw में रिया रिप्ली को उन्हें रोकने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

इस हफ्ते Raw में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला और रिया ने राकेल से पार पाते हुए लिव मॉर्गन को अपना शिकार बनाया। डॉमिनिक अगर बाहर नहीं आते, तो रिया के अटैक से लिव बच ही नहीं पातीं। इस स्टोरी में धीरे-धीरे फैंस की रुचि कम हो रही है और इस तरह की बुकिंग होगी तो चीजें और खराब ही होंगी। कंपनी को जल्द ही इसे खत्म करना चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications