Big Mistakes Should Not Happen: WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को होने वाला है। शो में होने वाले मेंस और विमेंस मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। कंपनी ने कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी कर दिया है। सीएम पंक और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गजों ने रंबल मैच में अपनी एंट्री की घोषणा भी कर दी है। फैंस को इवेंट में साधारण चीजें देखने को नहीं मिलनी चाहिए। ऐसा हुआ तो फिर नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE को Royal Rumble 2025 में बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
#3 WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स की नहीं होनी चाहिए हार
Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच लैडर मैच देखने को मिलेगा। केविन और कोडी की राइवलरी अभी तक शानदार रही है।
केविन हील के रूप में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में वो कोडी को हराकर चैंपियन भी बन सकते हैं। हालांकि, WWE को ये गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। रोड्स की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और उनके ऊपर आगे भी भरोसा कायम रखना चाहिए। चैंपियन के रूप में अभी तक उनके काम की तारीफ हुई है।
#2 WWE दिग्गज जॉन सीना या सीएम पंक में से किसी एक को मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता ना बनाना
मेंस रॉयल रंबल मैच इस बार काफी तगड़ा होने वाला है। WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में जॉन सीना ने वापसी कर मुकाबले में अपनी एंट्री का ऐलान किया। सीएम पंक ने भी कह दिया है वो मैच में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
WWE को सीना या पंक में से किसी एक को मेंस रॉयल रंबल मैच का विजेता ना बनाने की गलती नहीं करनी चाहिए। दोनों से कोई भी जीतेगा तो कंपनी को फायदा होगा। सीना का ये अंतिम रंबल मैच है तो उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। पंक के ऊपर भी WWE द्वारा भरोसा जताया जा सकता है।
#1 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का मेंस रॉयल रंबल मैच का हिस्सा ना होना
WWE Raw Netflix डेब्यू शो में रोमन रेंस ने ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ को हराया था। अब 27 जनवरी को होने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में वो नज़र आएंगे। WWE ने रेंस को आगामी रॉयल रंबल मैच के लिए जरूर बुक करना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो ये बहुत बड़ी गलती हो सकती है।
मौजूदा समय में रेंस की बड़े मैच में बुकिंग ना करने की गलती कंपनी ने कतई नहीं करनी चाहिए। इससे बड़ा नुकसान हो सकता है। आप सभी जानते हैं कि रोमन अब टॉप स्टार बन चुके हैं। उनके मुकाबले में ना रहने से फैंस निराश हो सकते हैं।