Mistakes Triple H Has Made Since Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2025 को बढ़िया सफलता मिली लेकिन इसके बावजूद कंपनी को निगेटिव प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। कुछ विवादित फैसलों के कारण काफी बवाल हुआ। WrestleMania 41 के लिए प्रचार और उत्साह भी उम्मीदों पर अभी तक खरा नहीं उतरा है। इसकी भी आलोचना हो रही है। स्टोरीलाइन पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रिपल एच और उनकी टीम के ऊपर अब खूब सवाल खड़े हो रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो Royal Rumble के बाद द गेम ने की हैं।
#3 WWE में Royal Rumble के बाद रोमन रेंस की अनुपस्थिति
WrestleMania सीजन शुरू हो चुका है। रोमन रेंस जैसा बड़ा सुपरस्टार WWE से गायब है। ये कहीं ना कहीं बहुत ही गलत फैसला है। रोड टू WrestleMania 41 के दौरान रेंस का रिंग में होना बहुत जरूरी था। रॉयल रंबल मैच के बाद से वो अनुपस्थित हैं। कंपनी ने भी ज्यादा जानकारी ना देते हुए कह दिया कि वो बस अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं।
रेंस रिंग में कब आएंगे ये भी किसी को नहीं पता है। रोमन की स्टार पावर का फायदा उठाने में ट्रिपल एच नाकाम रहे हैं। इससे कंपनी के बुकिंग निर्णयों पर भी फैसले उठ रहे हैं। दे गेम ने ये गलती कर आगे की राह काफी कठिन बना दी है।
#2 WWE में यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा की कमजोर बुकिंग
पिछले साल WWE Survivor Series में एलए नाइट को हराकर शिंस्के नाकामुरा ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से उनकी बुकिंग पर भी सवाले खड़े हो रहे हैं। वो नाम के चैंपियन बने हुए हैं क्योंकि उन्हें अभी तक कोई भी मजबूत स्टोरीलाइन नहीं मिली है।
नाकामुरा की बुकिंग में अभी तक पूरी तरह से गड़बड़ी की गई है। इससे कहीं ना कहीं चैंपियनशिप की प्रतिष्ठा भी कमजोर हो रही है। ट्रिपल एच ने उनके लिए रोड टू WrestleMania 41 के दौरान कोई ना कोई बड़ा प्लान बनाना चाहिए था लेकिन अभी तक ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखा है।
#1 WWE में बैकी लिंच की वापसी ना कराना
बैकी लिंच की वापसी WWE रिंग में कब होगी ये सबसे बड़ा सवाल है। ट्रिपल एच द्वारा की गई सबसे बड़ी गलतियों में से एक लिंच की वापसी ना कराना है। सभी ने सोचा था कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में उनकी एंट्री होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
WrestleMania 41 को देखते हुए अभी तक उन्हें वापस आकर किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हो जाना चाहिए था। ये चीज कहीं ना कहीं कंपनी की बुकिंग पर सवाल खड़े करती है। उनकी वापसी से विमेंस डिवीजन को भी मजबूती मिलती।