Mistakes Triple H Made Bloodline Before WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में समय है और अब तक कुछ बड़े मैच बुक हो गए हैं। साल के सबसे बड़े इवेंट का बिल्डअप उतार-चढ़ाव वाला रहा है। ट्रिपल एच (Triple H) ने उतना बढ़िया काम नहीं किया है और यह बात साफ तौर पर नज़र आ रही है। नए और असली ब्लडलाइन मेंबर्स अलग-अलग स्टोरी का हिस्सा हैं और टीवी पर दिखाई दे रहे हैं। ट्रिपल एच ने उन्हें लेकर कुछ गलत फैसले अब तक लिए हैं। इस आर्टिकल में हम 3 बहुत बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो ट्रिपल एच ने WrestleMania 41 से पहले ब्लडलाइन मेंबर्स को लेकर की हैं।
3- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने अब तक जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को अलग नहीं किया
जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच काफी समय से अनबन देखने को मिल रही है। लगातार दोनों के अलग होने के संकेत मिल रहे हैं। फैंस कुछ हफ्तों पहले तक दोनों के अलग होने के एंगल के लिए बेहद उत्साहित थे लेकिन ट्रिपल एच ने अब तक उन्हें साथ बनाए रखा है। द गेम दोनों की स्टोरी को खींचते जा रहे हैं और यह अब कुछ हद तक बोरिंग हो रहा है।
लगातार हफ्तों से नए ब्लडलाइन के टूटने के संकेत ही दिए जा रहे हैं, जबकि अब तक उन्हें अलग कर देना चाहिए था। इससे सोलो और जेकब के बीच WrestleMania में मैच की नींव रखी जा सकती थी। अब WrestleMania बेहद करीब है और आखिरी मोमेंट पर उन्हें अलग करना सही नहीं होगा। ट्रिपल एच को जेकब-सोलो को अलग करने का फैसला कुछ हफ्तों पहले ही ले लेना चाहिए था।
2- WWE WrestleMania से पहले जिमी उसो को काफी देर बाद जे उसो की स्टोरी में जोड़ना
जे उसो और गुंथर के बीच WWE WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। जे और गुंथर के बीच स्टोरी कुछ हफ्तों पहले तक बेहद निराशाजनक रही थी। फैंस का इंटरेस्ट इसमें कम था। पिछले हफ्ते जिमी उसो भी इस कहानी का हिस्सा बन गए हैं। उनके जुड़ने से स्टोरी में एकदम ही रोमांच आ गया है। जिमी अपने भाई जे को मोटिवेट करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए।
Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर ने जे उसो के सामने उनके जुड़वां भाई जिमी को लहूलुहान कर दिया। इस एंगल ने वो कर दिखाया, जो ट्रिपल एच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरी को लेकर इतने महीनों से नहीं कर पा रहे थे। देखा जाए तो ट्रिपल एच ने असली ब्लडलाइन मेंबर जिमी उसो को जे के खिलाफ स्टोरी में बहुत देर से डालकर सही मायने में गलती की है।
1- WWE WrestleMania से पहले रोमन रेंस का कम नज़र आना और उन्हें कम टीवी टाइम देना
Road to WrestleMania की शुरुआत WWE Royal Rumble के समापन से हो जाती है। रंबल इवेंट को खत्म हुए दो महीने हो गए हैं लेकिन इतने समय में रोमन की अब तक सिर्फ तीन ही अपीयरेंस देखने को मिली है, जो बेहद निराशाजनक चीज है। रोमन काफी दिनों तक तो चोटिल होने के एंगल से बाहर रहे। रोमन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनका ही WrestleMania से पहले कम अपीयरेंस देना बहुत बड़ी गलती है।
ट्रिपल एच ने इसके अलावा रोमन रेंस को लेकर एक और अहम गलती की है। रोमन को अपनी तीन अपीयरेंस में से दो के दौरान बेहद ही कम टीवी टाइम दिया गया। रोमन कुछ ही मिनट के लिए दिखाई दिए और यह बात फैंस को पसंद नहीं आई। असली ब्लडलाइन के लीडर रोमन को लेकर द गेम का इतनी बड़ी गलती करना निराशाजनक बात है। रोमन अगर थोड़ा ज्यादा दिखाई देते, तो WrestleMania के लिए हाइप अलग लेवल पर चली जाती।