Gunther vs Jey Uso Official: WWE WrestleMania का सीजन शुरू हो चुका है और साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए ब्लॉकबस्टर मैच का ऐलान हो गया है। Royal Rumble विजेता जे उसो (Jey Uso) ने अपना फैसला ले लिया है और उन्होंने WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियशिप के लिए गुंथर (Gunther) को चैलेंज करने का ऐलान किया है। WWE ने भी इस मुकाबले को ऑफिशियल कर दिया है। View this post on Instagram Instagram Postजे उसो पिछले हफ्ते Raw और SmackDown में दिखाई दिए थे। यहां उनका गुंथर और कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट देखने को मिला। हालांकि, उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया था और हर किसी को इंतजार था कि 'मेन इवेंट' उसो अपने प्रतिद्वंदी के रूप में किसे चुनते हैं। Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत उन्होंने की और एक बार फिर फैंस द्वारा उन्हें जबरदस्त तरीके से चीयर किया गया। जे के ऊपर एकदम से गुंथर ने अटैक कर दिया और उन्हें अनाउंस डेस्क पर फेंक दिया। जे ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन रिंग जनरल ने उन्हें एप्रन पर दे मारा और फिर उन्हें चॉप भी दिया। अंत में उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन पर जबरदस्त पावरबॉम्ब भी लगाया। इसके बाद ऑफिशियल ने बाहर आकर वर्ल्ड चैंपियन को अलग किया और जे को चेक किया गया। रोमन रेंस के भाई ने बिना कोई समय गंवाते हुए माइक लिया और अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने WrestleMania 41 में गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का ऐलान किया। रिंग जनरल काफी गुस्सा हो गए थे और वो उनकी तरफ आने लगे थे, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया। View this post on Instagram Instagram PostWWE में गुंथर और जे उसो के बीच हुए मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है?जे उसो और गुंथर कई मौकों पर रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मौकों पर जीत रिंग जनरल की हुई है। लाइव टीवी के अलावा यह दोनों स्टार्स लाइव इवेंट और डार्क मैचों में भी लड़ चुके हैं। हालांकि, जे उसो एक बार भी गुंथर को WWE टीवी पर पिन करने में कामयाब नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि इन दोनों सुपरस्टार्स का आखिरी बार मुकाबला Saturday Night's Main Event में हुआ था। यहां जे को हराते हुए गुंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। रिंग जनरल कई बार जे की बेइज्जती कर चुके हैं और शो ऑफ द शो में जे की कोशिश उनके घमंड को तोड़ने की होगी।