Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह तबसे बतौर चैंपियन एक महीने का समय पूरा कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने कई हाउस शो और Backlash France में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। इसके बावजूद वह अपने टाइटल रन के कुछ ही समय में फैंस को निराश और नाराज कर बैठे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं वह तीन गलतियां जिनके आधार पर ट्रिपल एच ने कोडी की पहली चैंपियनशिप रन को बिल्कुल खराब कर दिया है।
#3 WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स की चैंपियनशिप रन में स्टोरीलाइन और दिशा की कमी है
कोडी रोड्स को पिछले WWE SmackDown एपिसोड में यह मालूम पड़ा कि उनका अगला मुकाबला King and Queen of the Ring में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल से होगा। यह बात हैरान करने वाली है क्योंकि इन दोनों के बीच में कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है और यह मैच बिना किसी बिल्डअप के किया जा रहा है।
फैंस इसको लेकर सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं और यह मान रहे हैं कि ट्रिपल एच के पास कोडी को लेकर कोई प्लान नहीं है। ऐसे में वह खबर और जोर पकड़ लेती है जिसके आधार पर रोमन रेंस और रॉक के वापस आने तक कंपनी के पास रोड्स को लेकर कोई क्रिएटिव प्लान और दिशा नहीं है।
#2 कोडी रोड्स ने WWE के वीकली शो पर कभी भी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की है
कोडी रोड्स जब रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा था कि वह एक फाइटिंग चैंपियन रहेंगे। इसके बावजूद उन्होंने वीकली टीवी पर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं किया है। हमने आपको पहले भी बताया कि उन्होंने इस टाइटल को अक्सर सिर्फ हाउस शो में ही डिफेंड किया है।
यह एक और बड़ी गलती है जो ट्रिपल एच ने कोडी रोड्स के साथ की है। कोडी को चाहिए कि वह ओपन चैलेंज करें ताकि और कई अद्भुत रेसलर्स को WWE टीवी पर अपना हुनर और चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सके। इससे कंपनी कोडी के लिए क्राउड सपोर्ट बना सकेगी। यह ऐसा तरीका है जिससे कंपनी यह साबित कर सकेगी कि कैसे कोडी की वजह से बिजनेस को फायदा हो रहा है।
#1 WWE में कोडी रोड्स का प्रोमो हर हफ्ते एक जैसा ही लगता है
कोडी रोड्स ने चैंपियनशिप जीतने के बाद Raw और SmackDown दोनों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन उनके प्रोमो में अगर किसी चीज की बात होती थी तो वह थी अपने पिता के सपने को पूरा करना और कैसे सैथ रॉलिंस ने उनकी मदद की। एक समय के बाद यह प्रोमो ऐसे लगने लगे थे जैसे हम किसी ऑडियो को रिपीट कर सुन रहे हों।
ट्रिपल एच इस बात को समझते हैं कि इससे फैंस को मुश्किल हो रही होगी लेकिन हैरानी की बात है कि वह इसपर कोई काम नहीं कर रहे हैं। इसकी वजह से फैंस कोडी के प्रोमो को सुनना ही पसंद नहीं करते हैं। एक बड़ी बात यह भी है कि वह अब भी द रॉक और रोमन रेंस का जिक्र जरूर करते हैं जो उनके प्रोमो को और बोरिंग बना देता है।