इस हफ्ते RAW के साथ WWE का सीजन 2020 समाप्त हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। सबसे खास बात ये रही कि अगले हफ्ते RAW में 2 दोस्तों के बीच चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा।कीथ ली, ड्रू मैकइंटायर और शेमस की WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन हफ्ते दर हफ्ते नया रूप लेती जा रही है। वहीं WWE विमेंस टैग टीम डिविजन में शार्लेट की वापसी के बाद उथल-पुथल देखी गई है।Look behind ya, Fella. #WWERaw @RealKeithLee @WWESheamus pic.twitter.com/7bRRGLRD0s— WWE (@WWE) December 29, 2020द मिज़ भी मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने के बाद दोबारा कैशइन करने के मौके तलाश रहे होंगे। शो में ऐसी कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं, लेकिन हर एक चीज परफेक्ट नहीं होती।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW में इशारों-इशारों में बताईइस बीच शो में ऐसी भी कई चीजें हुई, जो नहीं होनी चाहिए थीं। वहीं कुछ चीजों के ना होने के कारण भी शो ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया। इसलिए आइए जानते हैं कि WWE ने इस हफ्ते RAW में कौन सी बड़ी गलतियां की हैं।ये भी पढ़ें: RAW, अच्छी और बुरी बातें: मेन इवेंट में हुई WWE से बड़ी गलतीRAW विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का शुरू ना होना#TheEmpress @WWEAsuka isn't about to let @QoSBaszler ruin @MsCharlotteWWE's momentum against @NiaJaxWWE ... but could it be too late? #WWERaw pic.twitter.com/zuT5lLkkNl— WWE (@WWE) December 29, 2020बैकी लिंच द्वारा प्रेग्नेंसी के कारण RAW विमेंस टाइटल को छोड़ने के बाद से ही असुका WWE की रेड ब्रांड की चैंपियन बनी हुई हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि पिछले महीनों में उन्हें कोई तगड़ा चैलेंजर नहीं मिल पाया है।पूर्व चैंपियन शार्लेट ने TLC 2020 में वापसी की थी जो फिलहाल असुका की पार्टनर होने के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी हुई हैं। ये अच्छी बात है कि विमेंस टैग टीम डिविजन को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस बीच RAW विमेंस चैंपियनशिप बेल्ट को भी फैंस भूलते जा रहे हैं।संभावनाएं हैं कि शार्लेट ही असुका की अगली चैलेंजर होंगी लेकिन शो में RAW विमेंस टाइटल से जुड़े एक भी सैगमेंट का ना देखा जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे असुका को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है।ये भी पढ़ें: RAW के बेहद खराब एपिसोड के बाद भड़के फैंस