इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(SmackDown) की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई, जिसमें ड्रू मैकइंटायर ने दखल देकर रोमन को उनके टाइटल के लिए चुनौती दी थी। उसके अलावा कार्मेला ने एक बार फिर SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स पर अटैक किया।अपोलो क्रूज़ को सैमी जेन के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में हार के बाद भी ताकतवर दिखाने की कोशिश की गई। मर्फी द्वारा सैथ रॉलिंस को धोखा देने के सैगमेंट ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन अभी भी ये कह पाना मुश्किल है कि क्या मर्फी अभी भी माइंड गेम्स खेल रहे हैं।EXCLUSIVE: @DMcIntyreWWE came to #SmackDown for a very specific purpose. @RandyOrton and @WWERomanReigns have been WARNED. pic.twitter.com/p2hmcPOhjY— WWE Network (@WWENetwork) November 14, 2020वहीं मेन इवेंट में जे उसो को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार मिली। इस बीच WWE ने SmackDown में कई बड़ी गलतियां भी की हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईSmackDown में सर्वाइवर सीरीज के लिए मेंस टीम का कोई बिल्ड-अप नहीं देखा गयाWWE सर्वाइवर सीरीज 2020 अब करीब 2 हफ्ते दूर रह गया है, जिसके लिए कई बड़े मुकाबले सामने आ चुके हैं। Raw और SmackDown की टीम भी लगभग तैयार हो चुकी हैं। ये समझा जा सकता है कि WWE, टीम SmackDown के आखिरी मेंबर को एक सरप्राइज़ के साथ सामने लाना चाहती है।It's been an emotional, bittersweet night for @reymysterio and his family.A definitive victory over @WWERollins on #SmackDown, seeing the good in @WWE_Murphy and remembering Eddie Guerrero on the fifteenth anniversary of his passing.VIVA LA RAZA. pic.twitter.com/yX3L5qJF2p— WWE Network (@WWENetwork) November 14, 2020विमेंस Smackdown टीम से अभी 2 रेसलर्स को जोड़ा जाना बाकी है। खैर मेंबर्स तो सामने आएंगे ही लेकिन ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में मेंस SmackDown टीम का सर्वाइवर सीरीज के लिए कोई बिल्ड-अप नहीं देखने को मिला है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 13 नवंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंसर्वाइवर सीरीज के मेंस 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच से जुड़ा कोई एक छोटा सैगमेंट भी शो में देखने को नहीं मिला। अब WWE के पास इस बिल्ड-अप के लिए केवल एक ही SmackDown का एपिसोड बचा है, इसलिए जल्दबाजी करने के चक्कर में कंपनी से बड़ी गलती होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स, रोमन रेंस की हुई बेइज्जती