John Cena: जॉन सीना की 1 सिंतबर को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए WWE में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही सीना नियमित रूप से टीवी पर दिखाई दे रहे हैं। WWE दिग्गज की वापसी के बाद से ही टीवी पर कुछ बेहतरीन पल देखने को मिल चुके हैं।
हालांकि, जॉन सीना को मौजूदा रन के दौरान अलग तरीके से बुक किया जा रहा है। इस वजह से उनसे जुड़ी कुछ बेहतरीन चीज़ें देखने को नहीं मिल पाई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE जॉन सीना के मौजूदा रन के दौरान कर चुकी है।
3- WWE दिग्गज John Cena का वीकली शो में मैच बुक नहीं करना
जॉन सीना WWE में वापसी के बाद से ही फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। देखा जाए तो उन्हें SmackDown में परफॉर्म करते हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। इसके बावजूद WWE ने अभी तक ब्लू ब्रांड में सीना के केवल सैगमेंट्स बुक किए हैं और मौजूदा रन के दौरान उनका इस ब्रांड में एक भी मैच बुक नहीं किया गया है।
देखा जाए तो यह काफी हैरानी की बात है। बता दें, जॉन सीना वापसी के बाद से ही SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद कई मैच लड़ चुके हैं लेकिन फैंस लाइव वीकली शो में उनका मैच देखना चाहते हैं। अगर WWE सीना के ब्रेक पर जाने से पहले उनका SmackDown में मैच नहीं बुक करती है तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।
2- John Cena को WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करने का मौका गंवाना
जॉन सीना WWE में वापसी के बाद ब्लडलाइन के साथ राइवलरी में दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से ऐसा लगा था कि सीना को रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिल सकता है। हालांकि, रोमन की वापसी के बाद जॉन की जगह एलए नाइट को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर दिया गया।
देखा जाए तो WWE के पास आने वाले समय में भी नाइट को ट्राइबल चीफ के खिलाफ टाइटल मैच देने का ऑप्शन था। अगर सीना ब्रेक पर चले जाते हैं तो उनका रोमन रेंस के खिलाफ बड़ा मुकाबला देखने के लिए काफी लंबा समय इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, WWE ने काफी हद तक यह चीज़ साफ कर दी है कि फिलहाल उनका 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन का हेड ऑफ द टेबल के साथ मैच कराने का कोई इरादा नहीं है।
1- WWE में John Cena को सेकेंडरी सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल करना
जॉन सीना को WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। सीना WWE में अपने करियर में ज्यादातर वक्त मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन वापसी के बाद से ही उन्हें सेकेंडरी सुपरस्टार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। WWE दिग्गज को SmackDown में ब्लडलाइन के खिलाफ ब्रॉल में कमजोर दिखाया गया था और उन्हें इस फैक्शन को हैंडल करने के लिए दूसरे सुपरस्टार्स की मदद लेनी पड़ी।
यही नहीं, जॉन सीना को वापसी के बाद टीवी पर लड़े एकमात्र मैच में भी कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी सीना के मौजूदा रन के दौरान उनका दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, सेकेंडरी सुपरस्टार की तरह बुक किए जाने की वजह से उनकी लिगेसी को नुकसान पहुंच सकता है।