WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी में शुरू से लेकर अंत तक कई धमाकेदार और दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। शो की शुरुआत Elimination Chamber मैच से हुई, जिसके विजेता को रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।वहीं शो में WWE चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की जीत के बाद टाइटल चेंज देखा गया। द मिज़ (The Miz) के कैशइन के अलावा रिडल (Riddle) और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस की बड़ी जीत देखने को मिली। जाहिर तौर पर शो में ऐसी कई चीजें देखी गईं, जिनकी फैंस को उम्मीद बहुत कम थी।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ऐज ने Wrestlemania 37 में रोमन रेंस को चैलेंज किया लेकिन इस बीच कुछ ऐसी भी चीजें शो में हुईं, जो शायद नहीं होनी चाहिए थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने Elimination Chamber 2021 में की हैं।ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE Elimination Chamber 2021 में डेनियल ब्रायन की आसान हारBECAUSE HERE COMES THE HEAD OF THE TABLE.#WWEChamber @WWERomanReigns pic.twitter.com/hWpYu5tmPS— WWE (@WWE) February 22, 2021मेन शो की शुरुआत Elimination Chamber मैच से हुई, जिसमें पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन ने किंग कॉर्बिन, सैमी जेन, सिजेरो, केविन ओवेंस और जे उसो पर जीत दर्ज करते हुए मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ मैच प्राप्त किया।करीब आधे घंटे तक चले इस मैच के अंत में डेनियल ब्रायन बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे, तभी रोमन रेंस ने एंट्री लेकर उनकी मुश्किलों को दोगुना कर दिया। स्थिति को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं था कि जिस हालत में ब्रायन थे, उसका फायदा उठाते हुए रोमन उनकी खूब पिटाई करने वाले हैं।लेकिन ये समझना भी मुश्किल नहीं है कि डेनियल ब्रायन की ये जीत Wrestlemania 37 के बिल्ड-अप में अहम भूमिका निभाएगी। इसके बावजूद ब्रायन की रोमन के खिलाफ बिना लड़ाई करे आसान हार WWE द्वारा लिए गए बेकार फैसलों में से एक रहा।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने Elimination Chamber 2021 के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।