WWE Raw Big Mistakes (10 February 2025): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते बढ़िया रहा। Elimination Chamber के हिसाब से ये शो काफी महत्वपूर्ण था। शुरुआत जे उसो (Jey Uso) ने की लेकिन उनके ऊपर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने हमला कर दिया। वहीं मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो और लोगन पॉल के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। मुकाबले के बाद हॉल ऑफ फेमर पर खतरनाक हमला किया गया। इसके अलावा कुछ अन्य बड़े मैच फैंस को देखने को मिले। अगले हफ्ते के लिए भी कुछ घोषणाएं की गईं हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे जो WWE ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में करके फैंस का दिल तोड़ दिया।
#3 WWE Raw में लायरा वैल्किरिया की हार
लायरा वैल्किरिया इस समय विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो उनकी बुकिंग तगड़ी होनी चाहिए। साथ ही साथ WWE को उन्हें आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। हालांकि, कंपनी शायद अभी ऐसा करने के मूड में नहीं है।
WWE Raw में बेली और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हुआ। वहां पर लायरा को हार का सामना करना पड़ा। कहीं ना कहीं इस मुकाबले में वैल्किरिया की जीत होनी चाहिए थी। अगर वो आगामी बड़े मुकाबले में एंट्री करती तो फिर उनका मनोबल बढ़ता।
#2 WWE Raw का खराब अंत
मेन इवेंट में रे मिस्टीरियो ने लोगन पॉल को हराकर Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच जीता। मैच बहुत बढ़िया था लेकिन शो का खराब अंत देखने को मिला। न्यू डे ने मिस्टीरियो के ऊपर अटैक कर दिया। इसके साथ एपिसोड का अंत कर दिया गया।
कहीं ना कहीं कंपनी को इस तरह की बुकिंग नहीं करनी चाहिए थी। फैंस को भी ये चीज शायद बिल्कुल पसंद नहीं आई होगी। WWE की ये गलती काफी भारी पड़ सकती है। इससे आगे जाकर व्यूअरशिप में भी तगड़ी गिरावट हो सकती है।
#1 रिया रिप्ली और इयो स्काई का मुकाबला WWE Elimination Chamber में ना कराना
WWE Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च, 2025 को होने वाला है। शो के प्रसारण में ज्यादा समय नहीं है। अगर इस प्रीमियम लाइव इवेंट में रिया रिप्ली अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करतीं तो बहुत मजा आता। हालांकि, कंपनी इस तरह के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।
WWE ने इन दोनों के बीच मैच Elimination Chamber के बाद Raw के पहले एपिसोड में बुक कर दिया है। ये कहीं ना कहीं बहुत बड़ी गलती है। कनाडा की धरती पर दोनों अपने तगड़े प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत सकते थे।