3 बहुत बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिलीं

WWE
WWE Raw में हुईं बड़ी गलतियां (Photo: WWE.com)

WWE Raw Big Mistakes (11 November 2024): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। कुछ तगड़े मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले। आगामी Survivor Series 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए भी बिल्डअप हुआ। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी टीम ने शो को मजेदार बनाने की पूरी कोशिश की। शुरूआत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का सैगमेंट हुआ। वहीं मेन इवेंट में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। खैर अच्छे शो के बावजूद रेड ब्रांड के एपिसोड में इस बार कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

Ad

#3 WWE Raw में गुंथर के साथ एक ही कहानी

Ad

गुंथर की सभी फ्यूड लगभग एक जैसी हैं। वो अपने चैलेंजर के ऊपर जुबानी हमला करते हैं। हर बार लुडविग काइज़र बीच में आ जाते हैं और बेबीफेस पर अटैक कर देते हैं। ये ही एकमात्र मौका होता है जब इम्पीरियम को रेड ब्रांड में एक साथ देखा जाता है।

इसी तर्ज पर हमेशा काइज़र का मुकाबला गुंथर के प्रतिद्वंदी से होता है और वो हार जाते हैं। ऐसा रैंडी ऑर्टन, सैमी ज़ेन और कुछ हद तक कोडी रोड्स के साथ भी हुआ। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में भी काइज़र ने कुछ ऐसा ही किया। शुरूआती सैगमेंट में उन्होंने दखलअंदाजी की और बाद में वो डेमियन प्रीस्ट से मुकाबला हार गए। कहीं ना कहीं ये बहुत बड़ी गलती देखने को मिली।

#2 WWE Raw में इस हफ्ते भी नहीं हुआ ज़ेवियर वुड्स का हील टर्न

Ad

पिछले कुछ महीनों से कंपनी द्वारा ज़ेवियर वुड्स का हील टर्न टीज किया जा रहा है लेकिन ये अभी तक नहीं हुआ। कोफी किंग्सटन और वो इस समय एक पेज पर नहीं चल रहे हैं। हर हफ्ते दोनों के बीच अनबन होते हुए दिखाया जाता है लेकिन निर्णय कुछ नहीं निकलता।

इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसा ही हुआ। कोफी और वुड्स के बीच मैच के दौरान बहस हुई। कोफी को हार का सामना भी करना पड़ा। अब ये चीज फैंस को बोर करने लग गई है। WWE को इस बारे में सोचकर बड़ा कदम उठाने की जरूरत है। ऐसा नहीं किया गया तो आगे जाकर बड़ा नुकसान हो सकता है।

#1 WWE Raw में सैथ रॉलिंस को ब्लडलाइन की स्टोरी में डालना

Ad

सैथ रॉलिंस का ब्लडलाइन के साथ इतिहास तगड़ा रहा है। एक बार फिर कंंपनी ने उन्हें ब्लडलाइन की स्टोरी में डाल दिया है। ये कहीं ना कहीं गलत बात है। रॉलिंस की इस समय ब्रॉन्सन रीड के साथ अच्छी राइवलरी चल रही है। सैथ को कंपनी ने इस तरह की फ्यूड के साथ ही आगे बढ़ाना चाहिए।

Raw में सैमी ज़ेन ने सैथ को WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया। सैथ ने सोलो सिकोआ को भी ना कह दिया। ये बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली। कंपनी द्वारा रॉलिंस की जगह WarGames मैच के लिए किसी नए सुपरस्टार को बुक किया जा सकता है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications