WWE रॉ(RAW) के हालिया एपिसोड को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा और अब Royal Rumble 2021 से पूर्व एक ही RAW एपिसोड बाकी रह गया है। अगले पीपीवी के लिए नए मैच तो सामने नहीं आए लेकिन Royal Rumble मैचों के लिए नए प्रतिभागी जरूर सामने आए।अगले हफ्ते RAW के लिए WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की वापसी का ऐलान भी किया गया है, जिन्हें COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया था। यानी WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग भी रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आखिरी टच देने के लिए वापस आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते WWE के जरिए इशारों-इशारों में बताईसाल 2021 के WWE के पहले पीपीवी से पूर्व गलतियां कंपनी की रणनीतियों पर बहुत भारी पड़ सकती हैं। रेड ब्रांड के एपिसोड में भी कई छोटी और बड़ी गलतियां देखी गईं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो इस हफ्ते RAW में WWE से हुई हैं।ये भी पढ़ें: WWE RAW, 18 जनवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंRAW में चैंपियन का पिन होना और रैंडी ऑर्टन का दखल नहीं देनाSISTER ABIGAIL!#WWERaw pic.twitter.com/mwWDAsqnvd— WWE (@WWE) January 19, 2021RAW के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस ने WWE RAW विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज किया। मैच में असुका ने अच्छी बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन जब लाइट बंद होनी शुरू हुईं तो पूर्व चैंपियन को रोक पाना मुश्किल हो गया। मैच का अंत ब्लिस द्वारा सिस्टर एबीगेल मूव लगाने के बाद हुआ।ये भी पढ़ें: WWE RAW रिजल्ट्स: 18 जनवरी, 2021मैच की सबसे खराब बात मौजूदा चैंपियन असुका का क्लीन तरीके से पिन होना रही। इससे असुका के किरदार को बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है। वैसे भी उन्हें लंबे समय से कोई तगड़ा प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया था और अब इस तरह से हार उन्हें ताकतवर तो बिल्कुल नहीं दिखा रही है।"So, everyone can thank #TheFiend when I burn their #RoyalRumble dreams to ashes and I go on to main event #WrestleMania."@RandyOrton #WWERaw pic.twitter.com/H89ZrbHQRL— WWE (@WWE) January 19, 2021वहीं रैंडी ऑर्टन का दखल भी इस मुकाबले को दिलचस्प बनाया जा सकता था। द फीन्ड की गैरमौजूदगी में ब्लिस ने द वाइपर को अपने माइंड गेम्स में फंसाया हुआ है, वहीं ऑर्टन भी माइंड गेम्स खेलने में कम नहीं हैं, इसलिए उनकी मात्र एंट्री ही इस मैच को बहुत दिलचस्प बना सकती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।