WWE Raw Big Mistakes (2 December 2024): WWE Survivor Series 2024 के बाद Raw का पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा। दो घंटे के शो में काफी कुछ नया देखने को मिला। तगड़े मुकाबले और सैगमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया। कंपनी ने भी इवेंट को बड़ा बनाने की पूरी कोशिश की। शो की शुरूआत सीएम पंक (CM Punk) के सैगमेंट से हुई। वहीं मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन के बीच मैच हुआ। अंत में ड्रू मैकइंटायर ने धमाकेदार वापसी की। खैर अच्छे शो के बावजूद रेड ब्रांड के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।
#3 WWE Raw में पीट डन का आसानी से हारना
पीट डन का रिंग में एक्शन बहुत तगड़ा रहता है। अपने दुश्मनों के ऊपर वो टूट पड़ते हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा अभी तक उन्हें बड़ा पुश नहीं दिया गया है। ऐसा लगता कि ट्रिपल एच और उनकी टीम इस बारे में सोच भी नहीं रही है।
Raw में इस हफ्ते पीट डन का मुकाबला आर-ट्रुथ से हुआ। शुरूआत में ट्रुथ के ऊपर डन हावी रहे। अंत बहुत ही खराब रहा। डन आसानी से ये मुकाबला हार गए। ट्रुथ ने उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए मुकाबला जीत लिया। कंपनी द्वारा ये बड़ी गलती देखने को मिली। आगे जाकर पीट को इसका बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
#2 WWE Saturday Night Main Event के लिए मैच बुक करना
Saturday Night Main Event शो का आयोजन 14, दिसंबर 2024 को होगा। गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को इस इवेंट में फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। Raw में इसका ऐलान किया गया। WWE ने इस मैच को बुक करके बड़ी गलती कर दी है।
एक तरह से ये प्रेडिक्टेबल मैच है। लगभग सभी को पता है कि गुंथर टाइटल रिटेन कर लेंगे। इसकी जगह अगर कंपनी ने ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया होता तो शायद प्रेडिक्टेबल नहीं होता। कंपनी मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट को शामिल कर रोमांच पैदा कर सकती थी।
#1 WWE Raw में डकोटा काई को लेकर हुई गलती
WWE Raw में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का मुकाबला इयो स्काई और कायरी सेन से हुआ। मैच बढ़िया रहा और अंत में लिव-राकेल ने जीत हासिल की। मैच के बाद रिया रिप्ली आईं और उन्होंने स्काई-सेन को हील स्टार्स के अटैक से बचाया। हालांकि, नंबर्स गेम के कारण रिया भी धराशाई हो गईं।
बड़ी बात ये है कि अपने साथियों को बचाने के लिए डकोटा काई नहीं आईं, जबकि तुरंत बाद उन्होंने अपने मैच के लिए एंट्री की थी। ये कंपनी द्वारा बड़ी गलती इस हफ्ते देखने को मिली। काई अगर रिंग में बचाव के लिए आतीं तो फिर मजा आता।