WWE Raw Results (2 December 2024): WWE Raw का इस हफ्ते Survivor Series 2024 के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई पर खतरनाक हमला हुआ। इसके अलावा मेन इवेंट में टॉप स्टार की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। साथ ही, बिग ई की वापसी के बाद उनके ही साथियों ने उनकी धज्जियां उड़ा दी। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw की शुरूआत में सीएम पंक का सैगमेंट
- सीएम पंक ने प्रोमो देते हुए Hell In A Cell और WarGames जैसे खतरनाक मुकाबले लड़ने को लेकर बात की। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ राइवलरी और पॉल हेमन का साथ देने का भी जिक्र किया। इसके बाद पंक ने इशारे से WrestleMania के मेन इवेंट में जगह बनाने को लेकर बात की। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कहा कि Royal Rumble या Elimination Chamber मैच जीतने के अलावा उनके पास फेवर का इस्तेमाल करके भी वहां पहुंचने का मौका है। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने दखल दिया और इस चीज को लेकर निराशा जाहिर की कि उन्होंने अतीत में सीएम पंक का बुरा हाल क्यों नहीं किया। सैथ ने पंक द्वारा रोमन रेंस का साथ देने का जिक्र करते हुए कहा कि वो आज उनपर अटैक करके अपनी भूल सुधारेंगे। सीएम पंक ने कहा कि 6 महीने पहले सैथ रॉलिंस के पास वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल था इसलिए वो उनके खिलाफ लड़ना चाहते थे।
पंक ने आगे कहा कि अब रॉलिंस के पास टाइटल नहीं है और उन्हें उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। सीएम ने सैथ को उनके बिजनेस से दूर रहने को भी कहा। जल्द ही, सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के साथ ब्रॉल की शुरूआत की और इसे रोकने सैमी ज़ेन-जे उसो आ गए। जे-पंक वहां से चले गए। इसके बाद सैथ ने सैमी के रोमन रेंस की टीम से मैच लड़ने को लेकर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद ज़ेन ने रॉलिंस को याद दिलाया कि वो सबसे पहले उनके पास मदद मांगने आए थे। द आर्किटेक्ट ने जल्द ही रोमन को मॉन्स्टर कहा। सैमी ज़ेन ने जवाब में कहा कि सैथ रॉलिंस ने द शील्ड को धोखा देकर रेंस को मॉन्स्टर बनाया था। इसके बाद सैथ ने सैमी द्वारा Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस को दिए धोखे का जिक्र किया लेकिन उन्होंने ज़ेन को सही ठहराया। उन्होंने दावा किया कि रेंस बदले नहीं हैं। अंत में सैमी ज़ेन ने तंग आकर रॉलिंस को मैच के लिए चैलेंज किया और वो तैयार हो गए।
- फिन बैलर ने बैकस्टेज लिव मॉर्गन से कहा कि अगर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने डेमियन प्रीस्ट को सही तरह हैंडल किया होता तो उन्हें प्रीस्ट पर अटैक नहीं करना पड़ता। फिन ने यह भी कहा कि अगर लिव उनकी सुनती तो वो WarGames मैच जीत जाती और उन्हें WWE Saturday Night's Main Event में इयो स्काई के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने को लेकर चिंता नहीं करनी पड़ती।
WWE Raw में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ vs इयो स्काई-कायरी सेन
- लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ ने टैग टीम मैच में इयो स्काई-कायरी सेन का सामना किया। इयो-कायरी ने मुकाबले में हील टीम को थोड़ी टक्कर जरूर दी लेकिन इतना काफी नहीं था। अंत में राकेल ने सेन को फिनिशर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। रिया रिप्ली ने मैच के बाद आकर स्काई-कायरी सेन को हील स्टार्स के हमले से बचाया। हालांकि, रिया नंबर्स गेम के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और उनकी हालत खराब हो गई।
विजेता: लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़
- फिन बैलर बैकस्टेज गुंथर को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ जीत दिलाने में मदद करने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच चाहते थे। रिंग जनरल ने जवाब दिया कि उन्होंने मदद नहीं मांगी थी। उन्होंने यह भी कहा कि बैलर के ठीक विपरीत डॉमिनिक मिस्टीरियो ने डेमियन को हराया था इसलिए वो उनके खिलाफ मैच पाना ज्यादा डिजर्व करते हैं।
WWE Raw में डकोटा काई vs शेना बैज़लर vs कटाना चांस (विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच)
- WWE विमेंस आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में डकोटा काई vs शेना बैज़लर vs कटाना चांस का ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। शेना ने कुछ समय तक मुकाबले को डॉमिनेट किया। डकोटा और कटाना भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर मैच जीतने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, काई ने खुद को चांस के टॉप रोप मूव से बचाया और बैज़लर इसका शिकार हो गईं। इसके बाद डकोटा काई ने कटाना चांस को अपना फिनिशर देकर पिन करके अगले राउंड में जगह बना ली।
विजेता: डकोटा काई
WWE Raw में न्यू डे 10 ईयर एनिवर्सरी सेलिब्रेशन सैगमेंट
- एडम पीयर्स ने कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को रिंग में बुलाया। इसके बाद कोफी-ज़ेवियर ने न्यू डे के रूप में तय किए सफर के बारे में बात की और ये दोनों कोई बड़ा ऐलान करने वाले थे कि तभी बिग ई वापस आ गए। उन्होंने न्यू डे में पड़ी फूट को लेकर दुख जाहिर किया और किंग्सटन-वुड्स के साथ बिताए अच्छे-बुरे पलों का जिक्र किया। बिग ई ने यह भी कहा कि वो मैच लड़ने के लिए क्लियर किए जाने तक अपने साथियों का मैनेजर बनना चाहते हैं। हालांकि, कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को यह चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने न्यू डे में पड़ी फूट का जिम्मेदार बिग ई को ठहराया। कोफी ने कहा कि बिग ई ने न्यू डे से ज्यादा निजी जीवन और दूसरी चीजों को तरजीह दी। वहीं, वुड्स ने उन्हें बोझ बताते हुए कहा कि वो कभी रिंग में वापस नहीं आ पाएंगे और उन्हें जाने को कहा। बिग ई ने रिंग छोड़ दी और किंग्सटन-ज़ेवियर ने कहा कि अब केवल वो दोनों हैं।
- कैरियन क्रॉस ने Wyatt Sick6 को धमकी भरा संदेश दिया।
WWE Raw में गुंथर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो
- डॉमिनिक मिस्टीरियो को गुंथर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला। डॉमिनिक मैच में रिंग जनरल की ताकत का मुकाबला नहीं कर पाए। वहीं, गुंथर ने मिस्टीरियो पर ज्यादातर वक्त दबदबा बनाए रखा और अंत में उन्हें पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद फिन बैलर ने आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।
विजेता: गुंथर
- पीट डन का आर-ट्रुथ के खिलाफ मैच से पहले बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। जल्द पता चला कि रोमन रेंस के भाई जे उसो पर अटैक हुआ है।
WWE Raw में पीट डन vs आर-ट्रुथ
- पीट डन ने मैच शुरू होने के बाद आर-ट्रुथ पर अटैक करते हुए उनपर दबदबा बनाया। ऐसा लगा कि पीट यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, उनका रिंग के बाहर ध्यान चला गया। इसका फायदा उठाकर ट्रुथ ने डन को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: आर-ट्रुथ
- आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने बैकस्टेज शेमस को हुई इंजरी के बारे में बात की। जल्द ही, लुडविग काइजर वहां आए और ब्रॉन ने उन्हें गुंथर के खिलाफ करने की कोशिश की।
- सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज एडम पीयर्स से जे उसो के हमलावर के बारे में पूछा। सैमी की बातों से ऐसा लगा कि उन्हें लगता कि जे पर हमला सैथ ने किया।
- फिन बैलर ने एडम पीयर्स से पूछा कि उनका गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच कब होगा। पीयर्स ने जवाब दिया कि यह WWE Saturday Night's Main Event में होगा।
WWE Raw के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन vs सैथ रॉलिंस
- WWE Raw के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन ने सैथ रॉलिंस का सामना किया। जैसा कि उम्मीद थी, सैमी और रॉलिंस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। ज़ेन अंत में सैथ पर स्टील चेयर से अटैक करना चाहते थे लेकिन उन्होंने मन बदलते हुए स्टील चेयर रिंग के बाहर फेंक दी। इसके बाद रॉलिंस ने सैमी ज़ेन को रोलअप के जरिए पिन करते हुए जीत हासिल की। थोड़ी देर बाद ड्रू मैकइंटायर ने चौंकाने वाली वापसी की और सैमी को क्लेमोर किक देकर धराशाई कर दिया।