3 बड़ी गलतियां जो WWE ने Raw में करके फैंस को बहुत ज्यादा निराश किया

WWE
इस हफ्ते WWE Raw में क्या-क्या बड़ी गलतियां हुईं? (Photo: WWE.com)

Raw Big Mistakes (23 September 2024): WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते धमाकेदार रहा। फैंस को मजेदार चीजें देखने को मिलीं। शो में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। WWE ने भी एपिसोड को तगड़ा बनाने की पूरी कोशिश की। Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर भी बिल्डअप देखने को मिला। मेन इवेंट में शानदार मैच हुआ और जे उसो नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। ये बड़ा सरप्राइज कंपनी ने फैंस को दिया। खैर अच्छे शो के बावजूद Raw के एपिसोड में इस हफ्ते कुछ बड़ी गलतियां देखने को मिलीं।

#3 WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक का आमना-सामना ना होना

ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच Bad Blood में Hell in a Cell मैच होगा। पिछले कुछ हफ्तों से इन दोनों स्टार्स की राइवलरी थोड़ा धीमी पड़ गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि दोनों का आमने-सामने ना आना।

इस हफ्ते फैंस ने दोनों के बीच किसी भी तरह से ब्रॉल होने की उम्मीद लगाई थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो दिया और चले गए। इस तरह की गलती कंपनी के ऊपर भारी पड़ सकती है। बड़े मैच से पहले रिंग में बवाल मचाना बहुत जरूरी है, जिससे फैंस का उत्साह बरकरार रहे।

#2 WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर की हार

कंपनी ब्रॉन ब्रेकर को फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देख रही है। इस वजह से ही SummerSlam 2024 में उन्होंने सैमी ज़ेन को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। सभी को लगा था कि उनका टाइटल रन लंबा चलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

51 दिन बाद ब्रेकर ने अपनी चैंपियनशिप गंवा दी। कहीं ना कहीं ये बहुत बड़ी गलती कंपनी द्वारा देखने को मिली। अभी तक ब्रॉन ने अपना जो दबदबा बनाया था वो कहीं ना कहीं बिखर सकता है। साथ ही साथ उनके आत्मविश्वास को भी ठेस पहुंच सकती है।

#1 WWE Raw में शेमस और पीट डन की स्टोरी जारी रखना

WWE दिग्गज शेमस को अब एक नए प्रतिद्वंदी और स्टोरीलाइन की सख्त जरूरत है। कंपनी अभी भी उनकी और पीट डन की स्टोरी को खींचने में लगी हुई है। इस हफ्ते भी बैकस्टेज डन ने शेमस के ऊपर हमला किया। एडम पीयर्स ने बीच-बचाव का काम किया।

WWE को अब इनकी स्टोरी खत्म कर देनी चाहिए। ऐसा ना हो कि फैंस बोर होने लग जाएं। इससे ना केवल सुपरस्टार्स को बल्कि कंपनी को भी भारी नुकसान हो सकता है। WWE द्वारा इन दोनों स्टार्स के लिए कुछ अलग प्लान बनाने की सख्त जरूरत है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now